December 23 will be a happy day for Capricorn natives, luck will favor you in every work today, this day is also the best to propose to your love partner.
मकर राशि के जातकों के लिए 23 दिसंबर का दिन बेहद खास रहने वाला है. यह दिन आपके लिए सकारात्मक विचारों से भरा होगा. इस दिन आपको हर कार्य में सफलता मिलने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं. हर काम में आज आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा. मन में सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए भी दिन मकर राशि के लोगों के लिए सबसे बढ़िया है.
व्यापार से लेकर नौकरी तक के क्षेत्र में आज आपको तरक्की हाथ लगने वाली है. 23 दिसंबर यानि सोमवार का दिन मकर राशि के लवर्स के लिए सबसे खूबसूरत रहने वाला है. इस दिन आप अपने पार्टनर से मन की बात कह सकते हैं.
खुशनुमा रहेगा दिनहिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए 23 दिसंबर का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है. आज आपका भाग्य हर काम में आपका साथ देने वाला है. पिछले दिनों सोचे हुए कार्यों को पूर्ण करने के लिए भी यह दिन बढ़िया है.
नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी ऑफिस में शाबाशीमकर राशि के नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह दिन खास है. आज आपका ऑफिस में मूड अच्छा रहेगा. आपके कार्यों के लिए भी ऑफिस में आपको शाबाशी भी मिल सकती है. आपके सीनियर भी इस दिन आपकी मेहनत की प्रशंसा ऑफिस में कर सकते हैं.
व्यापारियों के लिए भी अच्छा है यह दिनज्योतिषी धीरज शर्मा के अनुसार मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन धर्म – कर्म का है. यदि इस दिन आपसे कोई पैसा या चंदा मांगने आए तो आज आप उससे मना ना करें. व्यापारियों के लिए बिजनेस की डील और नई शुरुआत के लिए भी यह दिन बहुत बढ़िया है. मकर राशि के जो भी जातक पहले से ही बीमार है वह इस दिन मानसिक चिंता नहीं करें. इस दिन आपको ज्यादा चिंता करने से मानसिक तनाव ज्यादा हो सकता है. इस दिन आप भरपूर नींद ले और हरी सब्जियों के साथ पौष्टिक भोजन करें. इससे आपका स्वास्थ्य पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा.
लवर्स के लिए बहुत खास है यह दिन मकर राशि के प्रेमी – प्रेमिकाओं के लिए 23 दिसंबर का दिन बहुत खास है. इस दिन आप अपने प्रेमी से जो भी बोलना चाहते हैं.उसे आज के दिन एक बार में खुलकर बोल सकते हैं. इस दिन चंद्रमा का नक्षत्र है. इसलिए आज जो आप बोलना चाहते हैं. उस आज ही बोल दे वरना फिर कभी आप अपने मन की बात आगे नहीं कह पाएंगे.
भगवान शिव की पूजा रहेगी फलदाईमकर राशि के जातकों के लिए इस दिन ज्योतिषी के अनुसार भगवान शिव की पूजा करना अत्यधिक फलदाई रहने वाला है. इसके साथ ही सफेद वस्त्र पहनना और सफेद वस्तुओं का सेवन करना भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. इसमें आप दही और दूध का सेवन खासतौर से कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:14 IST