बीजेपी उम्मीदवार पर आज भी नहीं हुआ फैसला, ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के फेर में फंसी पार्टी

Last Updated:October 16, 2025, 16:51 IST
Anta by-Election Latest News : अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी आज भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी यहां इस बार ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के फेर में फंस गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. जानें ताजा हालात.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि जैसलमेर बस हादसे कई लोगों की जान चली गई. ऐसी दुख की घड़ी में हम अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करके खुशियां नहीं मना सकते.
सुधीर शर्मा/विपिन तिवारी.
बारां. अंता विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. क्षेत्र में माली सैनी समाज के बड़े वोट बैंक को देखते हुए पार्टी की नजर इसी वर्ग से संभावित उम्मीदवार पर है. इस बार क्षेत्र में ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ का मुद्दा भी हावी है. इसके चलते भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व बारां जिला प्रमुख रहे नंदलाल सुमन और इसी सीट से पूर्व में विधायक रह चुके तथा मंत्री पद संभाल चुके प्रभुलाल सैनी का नाम प्रबल दावेदारों के रूप में चल रहा है. लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. दोनों ही सैनी समाज से आते हैं. इनमें सुमन बारां जिले के तो प्रभुलाल सैनी बूंदी जिले के रहने वाले हैं.
कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा नामांकन भर क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी अभी तक तय नहीं होने के कारण कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. नामांकन भरने में अब पांच दिन ही शेष बचे हैं. इनमें भी दो दिन सरकारी अवकाश है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नाम देरी से घोषित होने के कारण बाद में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. प्रचार प्रसार के लिए पूरा समय नहीं मिल पाता है.
जैसलमेर बस हादसे के कारण नहीं किया उम्मीदवार घोषितबीजेपी की ओर से टिकट देने में हो रही देरी को देखते हुए कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस के इन दावों और आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसलमेर में बस हादसा हुआ और उसमें कई लोगों की जान चली गई. ऐसी दुख की घड़ी में हम अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करके खुशियां नहीं मना सकते. यह कांग्रेस की राजनीतिक परिपाटी हो सकती है कि वह इस तरह के हादसे के बाद भी चुनावी जनसभा कर खुशियां मना रही है.
कांग्रेस के नेताओं की संवेदना मर चुकी हैराठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की संवेदना मर चुकी है. जहां तक भाजपा उम्मीदवार की बात है जल्द ही जिताऊ और टिकाऊ उमीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाकर उन पर तीखा हमला किया है. राठौड़ ने कहा कि विरोधी दल के प्रत्याशी न तो किसी नीति पर बात कर रहे हैं और न ही जनता के सामने कोई ठोस एजेंडा रख रहे हैं. बार-बार एक ही विषय ‘पर्ची’ को दोहराना उनकी विचारहीन राजनीति को दर्शाता है.
कांग्रेस नेता जनता को भ्रमित कर रहे हैंउन्होंने कहा कि अब समय है कि जनता को स्वस्थ और विकासोन्मुख राजनीतिक संवाद मिले न कि झूठे आरोपों और निजी टिप्पणियों का मंच. कांग्रेस सरकार के ही तत्कालीन मंत्री ने ही कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था ‘भाया रे भाया खुले में खाया और ये अब उसी उम्मीदवार के गुणगान कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, टीकाराम जूली और सचिन पायलट अपना एजेंडा पेश करने की बजाय भाजपा सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 16:51 IST
homerajasthan
BJP उम्मीदवार पर आज भी नहीं हुआ फैसला, मदन राठौड़ ने यह बताई वजह