Rajasthan

Deepak of Bhilwara has started a unique startup you will get more than 50 varieties of healthy food at one place

भीलवाड़ा. वर्तमान समय में फास्ट फूड का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खासकर नई पीढ़ी के युवाओं एवं बच्चों में इसका जबरदस्त क्रेज है. इनकी पहली पसंद, पिज्जा, बर्गर, सैंडविच सहित अन्य आइटम बन गई है. भीलवाड़ा के दीपक ने इससे विपरीत हेल्थ फूड देना शुरू किया है, जो एक तरह से लोगों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

दीपक ने लोगों की हेल्थ का ध्यान रखते हुए फूड का एक अनोखा स्टार्टअप शुरू किया है. जिसमें लोगों को एक ही छत के नीचे 50 से अधिक वैरायटी के हेल्दी फूड की डिश मिल रही है. सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां जो लोगों को आमतौर पर पानी की बोतल में पानी पिलाया जाता है वह भी बेहद  खास और हेल्दी माना जाता है.

50 से अधिक प्रकार के हेल्थ फूड है उपलब्ध

दीपक के पास एक या दो नहीं बल्कि 50 से अधिक अलग-अलग प्रकार के हेल्थ फूड की वैरायटी उपलब्ध है. भीलवाड़ा के लोगों को भी पसंद आ रहा है. ज्यादातर अपनी हेल्थ का ध्यान रखने वाले और जिम जाने वाले लोग इस फूड को खाना पसंद कर रहे हैं. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही लोग अब अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक हो रहे हैं. दीपक ने शहर वासियों के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट की कमी को पूरा करने के लिए नया स्टार्टअप शुरू किया है. स्टार्टअप को शुरू करने वाले दीपक ने बताया कि लोगों को शहर में जंक फूड ज्यादा मिल रहे हैं,  इसलिए लोगों की पहुंच वहां आसानी से हो रही है. लेकिन, भीलवाड़ा शहर वासियों के पास अब हेल्दी फूड का भी ऑप्शन है.

दीपक ने दी टॉक्स रखा है स्टार्टअप का नाम

दीपक ने बताया कि हमारे सेटअप के पहले फ्लोर पर जिम है और ग्राउंड फ्लोर पर हेल्दी डाइट के लिए लोगों को हेल्दी फूड उपलब्ध है. दीपक ने बताया कि  यहां पर आने वाले लोगों को फ्रूट बॉल्स एवोकाडो, स्मूदी पसंद आ रही है. जिन लोगों ने यहां के आइटम को टेस्ट किया है, उनका कहना है कि यह टेस्ट पूरी तरह से बेस्ट है. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप का नाम दी टॉक्स है. इसके पीछे कारण यह है लोग जंक फूड को अवॉइड करें और हेल्थ को इनवाइट करें. यही हमारा मोटिवेशन भी है और इसी सेंटेंस के चलते हमने इस स्टार्टअप को शुरू किया है.

दीपक ने बताया कि हेल्दी रहने के लिए डाइट मैटर करती है, लेकिन घर पर रहते हुए यह सब आसानी से नहीं हो पाता. ज्यादातर घरों में आज-कल पति-पत्नी दोनों ही जॉब करते हैं. ऐसे में चीजों को मैनेज करना मुश्किल होता है. यहां लोगों को हेल्दी ब्रेकफास्ट, लंच और हेल्दी डिनर मिलता है. यहां आने वाले लोगों के लाइफ का आधा स्ट्रेस गायब हो जाता है.

Tags: Bhilwara news, Healthy Foods, Local18, Rajasthan news, Startup Idea

FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 10:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj