रक्षा मंत्री लोंगेवाला बॉर्डर पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को सबक, अब हिम्मत नहीं जुटा पाएगा

Last Updated:October 24, 2025, 09:53 IST
Jaisalmer News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय जैसलमेर दौरा दूसरे दिन जारी है. आज वह हेलीकॉप्टर से लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचेंगे, जहां 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. वे सेना की नई ऑपरेशनल क्षमताओं और युद्ध तकनीक का प्रदर्शन देखेंगे, तनोट माता के दर्शन करेंगे और जैसलमेर आर्मी कैंट में आयोजित आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल स्थगित किया गया है.
ख़बरें फटाफट
जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर पर हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सांवलदान रतनू/जैसलमेर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय जैसलमेर दौरा आज दूसरे दिन जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से आज लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचेंगे, जहां 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. रक्षा मंत्री शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र रखेंगे और जवानों से संवाद करेंगे. इस अवसर पर भारतीय सेना की नई ऑपरेशनल क्षमताओं और युद्ध तकनीक का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना की तैयारियों और ताकत का प्रदर्शन होगा.
रक्षा मंत्री अपने इस दौरे के दौरान तनोट भी पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता के दर्शन करेंगे. यहां रक्षा मंत्री जवानों को देशभक्ति और राष्ट्र सेवा का संदेश देंगे. उनके इस दौरे को सीमा सुरक्षा और भारतीय सेना की तत्परता का प्रतीक माना जा रहा है. तनोट से रक्षा मंत्री जैसलमेर आर्मी कैंट जाएंगे और वहां आयोजित आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में सेना की रणनीतिक तैयारियों, संचालनात्मक क्षमताओं और नई तकनीकों पर चर्चा होगी. इसके बाद रक्षा मंत्री जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अब पाकिस्तान नहीं कर पाएगा हिमाकत
अपने जैलसमेर दौरे के दौरान पहले दिन रक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सबक सिखाया, अब पाकिस्तान हिमाकत नहीं कर पाएगा. हमने उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. रावलपिंडी तक देश की ताकत का एहसास कराया. यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ, मात्र स्थगित किया गया है. अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई गलती की, तो हमारा जवाब और भी कड़ा होगा.
रक्षा मंत्री के आगमन से जवानों का हौसला हाई है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सरहदी इलाके जैसलमेर में कड़ा बयान दर्शाता है कि भारत की सैन्य तैयारियां सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार जारी है और किसी भी चुनौती का जवाब देने की क्षमता देश के पास मौजूद है. रक्षा मंत्री का यह दौरा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की सीमा सुरक्षा, सेना की नई तकनीकों और ऑपरेशनल क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला कार्यक्रम भी है. इसके साथ ही यह जवानों और अधिकारियों के मनोबल को मजबूत करने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 09:53 IST
homerajasthan
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को सबक, अब हिम्मत
 


