National
Defense Ministry Will Provide Insurance Of Rs 10 lakh to All BRO GREF laborers On China Pakistan India Border | Good News : मजदूरों का 10 लाख का बीमा कराएगा रक्षा मंत्रालय

नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 12:45:18 pm
China Pakistan India BRO :देश की सीमाओं पर सड़क निर्माण करने वाले बीआरओ और जीआरईएफ के सभी मजदूरों का बीमा रक्षा मंत्रालय कराएगा। इसे लेकर रक्षामंत्री ने भी सहमति दे दी है।
China Pakistan India BRO : चीन सीमा तक आकाश मिसाइल ले जानी हो या फिर पाकिस्तान में लाहौर तक टैंक। सीमा तक सड़क बिछाने का काम रक्षा मंत्रालय का सीमा सड़क संगठन करता है। यह संगठन घने जंगलों से ऊंचाई वाले पहाड़ों तक बेहद जोखिम स्थिति में काम करता है। ऐसे में अब सड़क संगठन और जीआरईएफ की निर्माण परियोजनाओं में काम करने वाले सभी मजदूरों को बीमा सुरक्षा देने जा रहा है। कई बार निर्माण के दौरान तमाम दुर्घटनाएं हो जाते हैं। ऐसे में मजदूरों को उचित आर्थिंक संबल भी नहीं मिल पाता है।