Rajasthan

Delhi alwar rrts project latest news 16 stations in 106 km know route map status details ncrtc

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट निगम (NCRTC) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, (हरियाणा Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) के शहरों को जोड़ने के लिये रैपिड रेल कॉरिडोर तैयार किए जाने हैं. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट के फेज-1 के रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इस रूट पर कुल 82.15 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. मार्च, 2023 तक इसका एक सेक्शन शुरू करने का लक्ष्य है और पूरा कॉरिडोर 2025 तक शुरू किया जाएगा. दिल्ली-मेरठ आईआरटीएस के अलावा दिल्ली से पानीपत और सराय काले खां से अलवर तक भी रैपिड रेल कॉरिडोर तैयार किया जाना है. दिल्ली से पानीपत के रैपिड रेल कॉरिडोर की लंबाई 103.02 किमी है जबकि राजस्थान के अलवर और सराय काले खां के बीच 106 किमी का RRTS का निर्माण प्रस्तावित है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अंतिम मंजूरी का अभी भी इंतजार है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट निगम (NCRTC) के अधिकारियों का कहना है, “दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड़ अर्बन कॉम्प्लेक्स) प्रोजेक्ट के डीपीआर को हरियाणा और राजस्थान सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. केंद्र की अंतिम मंजूरी का अभी भी इंतजार है. यह प्रोजेक्ट अभी फिलहाल प्री-कंस्ट्रक्शन मोड पर है. जैसे ही केंद्र की ओर से फाइनल मंजूरी मिलेगी, काम एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा.”

फिलहाल अधिकारियों ने 22 इलेक्ट्रिक हाईटेंशन लाइन का पता लगाया है जो इस कॉरिडोर के बीच आ रही हैं. इन्हें शिफ्ट किया जाएगा. इनमें से 10 को एनसीआरटीसी की ओर से शिफ्ट किया जा चुका है. बाकी 12 लाइन को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शिफ्ट किया जा रहा है.

8 स्टेशनों के इंटरचेंज की मिलेगी सुविधा
दिल्ली-अलवर रैपिड रेल तीन चरणों में होगा. दिल्ली से अलवर तक यह मार्ग 165 किलोमीटर तक का है. पहले चरण में बहरोड़ तक 106 किलोमीटर हिस्से का निर्माण होगा. इसमें सराय काले खां से गुरुग्राम, शाहजहांपुर, नीमराना व बहरोड़ तक रेलवे ट्रैक का निर्माण होगा. इस पर कुल 16 स्टेशन बनेंगे. 71 किलोमीटर का ट्रैक एलिवेटेड होगा और 11 स्टेशन होंगे. ट्रैक का 35 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा और 5 स्टेशन होंगे. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 8 स्टेशनों के इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी.

पहले चरण को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दूसरे चरण में सोतानाला तक की सब लाइन तैयार होगी. तीसरे चरण में खैरथल होते हुए अलवर तक का काम पूरा किया जाएगा. दिल्ली, गुरुग्राम-शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड़ अर्बन कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट पर 24 हजार 975 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें 20 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार तथा 20 प्रतिशत का हिस्सा राज्य सरकार देगी. 60 प्रतिशत का हिस्सा विभिन्न वित्तीय मदद से उपलब्ध कराया जाएगा.

106 किलोमीटर के रूट पर 16 स्टेशन
106 किलोमीटर के रूट पर 16 स्टेशन होंगे. सराय काले खां, जोरबाग, मुनरिका, एयरो-सिटी, उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेडा, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बाबल और एसएनबी. इनमें मेट्रो के साथ 8 एक्सचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे.

दिल्ली से बहरोड़ 70 मिनट में
अलवर को हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ने के लिए यूपीए सरकार में प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. दिल्ली से बहरोड़ तक 106 किलोमीटर का सफर हाई स्पीड ट्रेन से महज 70 मिनट में पूरा होगा. 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी. ट्रेन में 9 कोच होंगे. 5 से 10 मिनट में ट्रेन मिलेगी. ट्रेन में हवाई जहाज की तरह बैठने की सीटें होंगी.

आपके शहर से (अलवर)

  • Delhi-Alwar Rapid Rail: 180 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, 106 KM में होंगे 16 स्टेशन; जानिए पूरा रूट

    Delhi-Alwar Rapid Rail: 180 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, 106 KM में होंगे 16 स्टेशन; जानिए पूरा रूट

  • Alwar Case में पुलिस का चौंकाने वाला दावा, SP तेजस्विनी गौतम ने किया रेप से इनकार, CCTV फुटेज आया सामने

    Alwar Case में पुलिस का चौंकाने वाला दावा, SP तेजस्विनी गौतम ने किया रेप से इनकार, CCTV फुटेज आया सामने

  • Alwar Rape Case: मंत्री ममता भूपेश बोलीं- दरिंदों के तिलक नहीं लगा होता, सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती

    Alwar Rape Case: मंत्री ममता भूपेश बोलीं- दरिंदों के तिलक नहीं लगा होता, सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती

  • राजस्थान में रहते हुए भी अलवर रेप पीड़िता को देखने क्यों नहीं गईं प्रियंका गांधी: संबित पात्रा

    राजस्थान में रहते हुए भी अलवर रेप पीड़िता को देखने क्यों नहीं गईं प्रियंका गांधी: संबित पात्रा

  • अनोखा रिश्ता: बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान गया बगुला, चिता जलने तक नहीं छोड़ा साथ

    अनोखा रिश्ता: बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान गया बगुला, चिता जलने तक नहीं छोड़ा साथ

  • Alwar में निर्भया कांडः अलवर में मूक-बघिर के साथ गैंगरेप से कांपा राजस्थान, हिल उठी सियासत

    Alwar में निर्भया कांडः अलवर में मूक-बघिर के साथ गैंगरेप से कांपा राजस्थान, हिल उठी सियासत

  • 40 साल पहले नदी में मिली थी 'रहस्यमयी' तिजोरी, क्रेन से लाए थे थाने, अब खुलेगा खजाने का राज

    40 साल पहले नदी में मिली थी ‘रहस्यमयी’ तिजोरी, क्रेन से लाए थे थाने, अब खुलेगा खजाने का राज

  • मूकबधिर नाबालिग बालिका से हैवानियत, रेप के बाद बेहोशी की हालत में रास्ते में फेंका, हालत गंभीर

    मूकबधिर नाबालिग बालिका से हैवानियत, रेप के बाद बेहोशी की हालत में रास्ते में फेंका, हालत गंभीर

  • Shocking! रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे 2 सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन, मौके पर ही मौत

    Shocking! रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे 2 सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन, मौके पर ही मौत

  • Rajasthan: बदनीयती से ढाई साल की मासूम का अपहरण, कड़ाके की सर्दी में 17 घंटे जंगल में रखा

    Rajasthan: बदनीयती से ढाई साल की मासूम का अपहरण, कड़ाके की सर्दी में 17 घंटे जंगल में रखा

  • अलवर के कलाकंद का स्वाद चखने पूर्व PM वाजपेयी रोक देते थे काफिला, PAK से है मिठाई का कनेक्शन

    अलवर के कलाकंद का स्वाद चखने पूर्व PM वाजपेयी रोक देते थे काफिला, PAK से है मिठाई का कनेक्शन

Tags: Alwar News, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj