Delhi Budget Session LIVE: दिल्ली में बढ़ेंगे बिजली के दाम… मंत्री अशीष सूद ने दी जानकारी, AAP का हंगामा

दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: सीएम रेखा गुप्ता सरकार का पहला बजट आज दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा. आज से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. एलजी वीके सक्सेना ने विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया है. यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. बजट से पहले विधानसभा के बाहर बीजेपी ऑटो वालों के लिए खीर सेरेमनी आयोजित कर रही है. केवल ऑटो ड्राइवर ही नहीं डॉक्टर्स, सीएम, वकीलों और टैक्सी ड्राइवर्स को खीर सेरेमनी में बुलाया गया है.
बजट सत्र में डीटसी बसों को लेकर CAG रिपोर्ट भी आ सकती है. इस रिपोर्ट में डीटीसी को हो रहे नुक़सान और बेड़े में बसों के नहीं आने से लेकर ऑपरेशन की खामियों का ज़िक्र है. कहा गया कि अपना समय पूरा कर चुकी बसों से काम लेना और रोज़ाना ख़राब होती बसों का ज़िक्र. सूत्रों के मुताबिक किसी भी बस रूट पर कॉस्ट नहीं निकाल पा रही डीटीसी बसें. अधर में पड़ी योजनाओं को ऑडिटर ने किया है हाईलाइट. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद डीटीसी के बेड़े में नहीं आई हैं बसें. क्लस्टर स्कीम के तहत आई नई बसें पर उनका भी हाल बुरा है.
Delhi Budget Session LIVE Updates: बीजेपी विधायक ने सदन में की दिल्ली में पटाखों पर बैन हटाने की मांग
दिल्ली विधानसभा लाइव अपडेट: दिल्ली बजट सत्र के दौरान रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन ने बड़ा बयान दिया. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाया था, जिसके महाजन ने कहा कि इसी वजह से उन्हें श्राप लगा है. हिंदुओं के कई ऐसे त्योहार है जहाँ हिंदू पटाखों का इस्तेमाल करते हैं अपनी ख़ुशी मनाने के लिए. लिहाजा पटाखों से बैन हटाया जाए.
Delhi Budget Session LIVE Updates: सदन में आनी थी सीएजी रिपोर्ट, AAP ने इस आप पर शुरू किया हंगामा, वॉकआउट भी किया
दिल्ली विधानसभा लाइव अपडेट: आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार महिला सम्मान राशि के विषय पर बोलना चाहते थे लेकिन स्पीकर ने यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि इस विषय पर पहले ही अन्य विधायक बोल चुके हैं. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को कार्रवाई की चेतावनी दी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने वॉक आउट किया. जिसपर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि अभी CAG की रिपोर्ट आनी है इसलिए विपक्ष को पसंद नहीं आया और बाहर जा रहे हैं.
Delhi Budget Session LIVE Updates: दिल्ली में बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम, रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री ने सदन को बताया
दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: इमरान हुसैन ने पूछा कि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली के दाम कितने बढ़ेंगे? इसपर आशीष सूद ने कहा, “पिछली सरकार DERC के माध्यम से 27 हज़ार करोड़ के रेगुलेटरी एस्टेस का कर्ज डिस्कॉम के पास छोड़कर गई है. इसकी वसूली के लिए कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने के लिए अधिकृत हैं. पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हाई कोर्ट के आदेश पर DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के आदेश दिए गए थे. वो सरकार जनता के हितों को प्रोटेक्ट नहीं कर पाई. आने वाले समय में दाम बढ़ेंगे (बिजली के) और शायद कुछ लोग ऐसा चाहते भी हैं ताकि उनकी राजनीतिक रोटी सेंकी जा सकें. लेकिन सरकार इसे लेकर DEEC से संपर्क में है. इसका अवलोकन कर रही है.
Delhi Budget 2025 LIVE Updates: 20 फरवरी से अबतक कितने वेंटिलेटर खरीदे… आतिशी ने पूछा सवाल, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्न काल में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल पूछा कि 20 फरवरी को सरकार बनाने के बाद से दिल्ली में कितने वेंटिलेटर खरीदे गए हैं. जवाब देने के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री खड़े हुए. उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का जिक्र किया. विपक्ष की तरफ से हंगामा करते हुए केवल सवाल का जवाब देने के लिए कहा गया. इसपर मंत्री जी ने कहा कि जल्द ही लिखित जवाब दिया जाएगा.
Delhi Budget Session 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर दी गई बधाई, सुनीता विलियम्स की भी हुई तारीफ
दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: दिल्ली विधानसभा में आज बजट सत्र की शुरुआत के साथ सबसे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की बधाई दी गई. भारत तीन बार यह ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है. इसके बाद भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापसी पर बधाई दी गई और उनकी हिम्मत की सराहना की गई.
Delhi Budget Session 2025 Live Updates: सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में बुलाई विधायक दल की बैठक,
दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा परिसर में ही विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान इस सत्र के दौरान पेश होने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई. आज से दिल्ली की बीजेपी सरकार के पहले बजट सत्र की शुरुआत हो रही है.
Delhi Budget Session 2025 Live Updates: राम जी 14 साल बाद लौटे थे हम… विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले क्या बोली सीएम रेखा गुप्ता?
दिल्ली बजट सत्र लाइव अपडेट्स: रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट सत्र से पहले सीएम ने कहा कि राम जी 14 वर्षों बाद लौटे थे, हम 27 बाद लौटे हैं. दिल्ली के विकास में खीर की मिठास के साथ आज हमने यहाँ सभी वर्गों के लोगो को बुलाया है. भगवान के बाद ये सब लोग खीर चखेंगे. अधिकारियों को धन्यवाद. दिल्ली की जानता ने जो सुझाव दिए उसको भी शामिल किया. इस बार ऐसा बजट होगा , जो सबको छुएगा. अनेक इशू हैं, जो छूट जाते है. पीएम मोदी का नेतृत्व और दिल्ली सरकार की मेहनत रंग लाएगी.
Delhi Budget 2025 Live Updates: दिल्ली बजट से पहले आतिशी ने BJP को याद दिलाई महिला सम्मान योजना, क्या बोलीं?
दिल्ली बजट लाइव अपडेट्स: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली बजट से पहले कहा कि हम उम्मीद करते हैं जो वादे भाजपा ने किया था वो वादे पूरा करेगी. पीएम ने वादा किया था 8 मार्च से महिलाओं को 2500 रूपए देगी… 8 मार्च आके चली गई… पहला ही वादे पर भाजपा खरी नहीं उतरी … हम ये मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे.
Delhi Budget 2025 Live Updates: दिल्ली बजट से पहले बीजेपी ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए आयोजित की खीर सेरेमनी
दिल्ली बजट लाइव अपडेट्स: आज दिल्ली के बजट सत्र की शुरुआत से पहले बीजेपी सरकार ने राजधानी के ऑटो वालों के लिए एक खीर सेरेमनी का आयोजन किया है. इस दौरान उनके मुद्दे सुने गए हैं. इस सेरेमनी में डॉक्टर्स, व्यापारियों और अन्य वर्ग के लोगों को भी बुलाकर उनकी बात सुनी जा रही है.
Delhi Budget 2025 Live Updates: रेखा गुप्ता सीएम बनने के बाद आज अपना पहला बजट पेश करेंगी
दिल्ली बजट लाइव अपडेट्स: एक महीने पहले ही दिल्ली की सत्ता में बीजेपी आई है. नई सीएम रेखा गुप्ता आज अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं. सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के साथ रेखा गुप्ता दिल्ली का बजट पेश करेंगी. दिल्ली वालों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.