Delhi CM: अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- ‘खुद को बेकसूर बताने वालों के सारे दावे …’ | amit shah attacked cm arvind kejriwal after delhi court denied bail plea saying today all claims of those claiming to be innocent have been rejected

प्रदान बरुआ के लिए पहुंचे थे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के लखीमपुर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने उदय शंकर हजारिका को मैदान में उतारा है।
पंडित नेहरु पर भी साधा निशाना
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “जब चीन का भारत पर हमला हुआ तो लड़ने की जगह वायु प्रवचन में जवाहर लाल नेहरू ने असम को बाय-बाय कह दिया था। उन्होंने असम को छोड़ दिया था। आज असम की जनता यह भूल नहीं सकती है। परिवर्तन क्या है, नरेंद्र मोदी की सरकार है। नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार का शासन दिया कि चीन हमारी एक इंच भूमि पर भी कब्जा नहीं कर सकता है। पूरा अरुणाचल प्रदेश और असम 1962 को भूल नहीं सकता है। डोकलाम में नरेंद्र मोदी के समय में थोड़ी हिम्मत की गई और 45 दिन तक रोक कर रखा और पीएम नरेंद्र मोदी ने वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया।”