Delhi Electric Buses: Delhi ranks third in the world with 1,650 electric buses | Delhi Electric Buses: दिल्लीवालों को बड़ी सौगात! 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर राजधानी

Delhi Electric Buses: दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने के लिए 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दे दी है। इन नई बसों का परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गई है।
Electric Buses in Delhi: राष्ट्री्य राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्लीवासियों को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। बुधवार को यह 350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी गई। इसके साथ ही अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,650 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली अभी तक पूरे देश में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है। वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर कुल 7,379 बसें दौड़ रही हैं, जो अब तक की सबसे अधिक बसों की संख्या है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या कुल 1,650 हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।