RPSC Paper Leak 4 sacked including principal, teacher and sr Assistant | RPSC Paper Leak: प्रिंसिपल, शिक्षक और वरिष्ठ सहायक सहित 4 बर्खास्त
जयपुरPublished: Jan 13, 2023 05:51:37 pm
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : राजस्थान सरकार ने नकलचियों का साथ देने के लिए शिक्षा विभाग के चार सरकारी कर्मचारियों को सरकारी नौकरी से बाहर कर दिया है। अब वह कोई भी सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे। इसमें सिरोही जिले के वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ, जालोर के वरिष्ठ अध्यापक रावताराम, जालोर के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार और जालोर के ही वरिष्ठ सहायक पुखराज का नाम शामिल है।

RPSC 2nd grade teacher GK paper leaked : राजस्थान सरकार ने नकलचियों का साथ देने के लिए शिक्षा विभाग के चार सरकारी कर्मचारियों को सरकारी नौकरी से बाहर कर दिया है। सरकार ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है। इन्हें सबसे पहले शिक्षा विभाग ने 16 सीसी का नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद यह कार्रवाई अमल में सरकार ने लाई है। इसमें सरगना ढाका का जीजा सुरेश कुमार भी शामिल है ।