Delhi Govt Orders School Teachers to Deploy at Indira Gandhi International Airport During Winter Vacations | कोरोनाः फिर पहले मोर्चे पर शिक्षक, सर्दी छुट्टी में हवाईअड्डे पर होगी तैनाती, करना होगा ये काम
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2022 08:35:41 am
India Covid Update: चीन, जापान सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर काफी तेजी से पांव पसार रही है। इन देशों के हालात को देखते हुए भारत में भी सरकार अलर्ट पर है। इस बीच राजधानी दिल्ली में कोविड के खिलाफ जंग में शिक्षकों को विशेष ड्यूटी पर लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है।

Delhi Govt Orders School Teachers to Deploy at Indira Gandhi International Airport During Winter Vacations
India Covid Update: सर्दी के सितम के साथ-साथ देश कोरोना के संभावित खतरे से भयभीत है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 से चीन-जापान जैसे देशों में स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है। महामारी के संभावित खतरे से निपटने के लिए भारत भी अलर्ट मोड में है। आज देश के सभी कोविड हॉस्पिटलों में मॉकड्रिल होना है। जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों को चेक किया जाएगा। इस बीच राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक नया आदेश जारी करते हुए शिक्षकों को कोरोना से लड़ाई के पहले मोर्चे पर तैनात होने को कहा है। दरअसल कड़ाके की ठंडी को देखते हुए दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी की घोषणा की गई है। दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। लेकिन इस दौरान सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा।