delhi high air pollution side effect on body and health, experts suggest precautions | Explainer: प्रदूषित वायु सबसे पहले शरीर के किस हिस्से पर हमला बोलता है और यह क्यों जान पर बन आती है?

नई दिल्लीPublished: Oct 23, 2023 10:05:16 pm
विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सभी आयु वर्ग के लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें रक्तचाप में वृद्धि, शिशुओं में फेफड़ों का कम विकास, वयस्कों में फेफड़ों की पुरानी स्थिति, कैंसर, कम प्रतिरक्षा और अवसाद शामिल हैं।
delhi aqi air pollution side effect
Pollution Side Effects : देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। दिपावली से पहले ही यह गंभीर क्षेणी में पहुंच गई है। हर किसी को स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। सभी यह जानना चाहते है कि प्रदूषण सबसे ज्यादा शरीर के किस हिस्से प्रभावित करता है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण का खतरनाक स्तर नाक, कान के जरिए हमारे ब्लड तक पहुंचता है। इसके बाद इंसान बीमार पड़ जाता है। यह प्रदूषण फेफड़े, हार्ट और सांस के लिए जानलेवा है। अस्पतालों में अस्थमा, श्वसन संक्रमण, दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर श्वसन समस्याओं वाले मरीजों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं प्रदूषण हमारे शरीर के किन हिस्सों पर सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।