Delhi-Mumbai Expressway: बेकाबू कार पुलिया तोड़कर नीचे गिरी, दिल्ली के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

हाइलाइट्स
अलवर के लक्ष्मणगढ़ में हुआ भीषण हादसा
कार सवार दो लोगों की हालत बनी हुई है गंभीर
दो की मौके पर ही हो गई थी मौत और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे की पुलिया तोड़कर नीचे आ गिरी. इस हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी एक महिला और युवती सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए. उनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में हुआ. हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी श्रीराम मीणा के बताया कि एक कार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पुलिया नंबर 107 पर चंद्रा का बास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार होने के बाद कार एक्सप्रेस वे की पुलिया तोड़कर नीचे आ गिरी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग घायलों को वहां से निकाला. बाद में उनको बड़ौदामेव के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे.

हादसे के शिकार हुए लोग दिल्ली के रहने वाले हैं
वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के शिकार हुए लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. इनमें दिल्ली के प्रगति विहार गली नंबर 6 निवासी निर्मला पाठक (70) और अरुण पाठक (45) की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि मुस्कान पाठक (20) की बडौदामेव में इलाज के दौरान मौत हो गई.
घायलों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है
वहीं गौतम पाठक (16) और हर्ष पाठक (20) की हालत नाजुक होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचित कर वहां से बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे भी पहले भी कई बार खतरनाक एक्सीडेंट हो चुके हैं. उन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है. एक्सप्रेसवे पर हादसे अक्सर तेज रफ्तार के कारण होते हैं.
.
Tags: Alwar News, Big accident, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 19:07 IST