दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत युवती को परिवार से मिलवाया.

Last Updated:March 01, 2025, 23:31 IST
Delhi News: आगरा रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई 23 वर्षीय एक युवती को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन के करीब से बरामद किया गया है. जांच में पता चला कि वह अपने भाई के साथ घर से जोधपुर के लिए निकली थी, लेकिन….और पढ़ें
Delhi News: यह मामला 25 फरवरी का है. दक्षिण पश्चिम जिले के सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन को एक PCR कॉल आती है. इस कॉल में बताया जाता है कि करीब 23 वर्षीय एक युवती सफदरजंग रेलवे स्टेशन के करीब कौशल भवन के पास बैठी हुई है. युवती न केवल बेहद परेशान है, बल्कि वह बहुत घबराई हुई भी है. चूंकि, यह मामला एक युवती से जुड़ा हुआ था, लिहाजा पुलिस की एक टीम तत्काल मौके के लिए निकल गई.
पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची महिला हेडकॉन्स्टेबल सुमन ने पाया कि युवती बेहद घबराई हुई है और असुरक्षा के भाव के चलते किसी से भी बात करने से डर रही है. हेडकॉन्स्टेबल सुमन ने मनोवैज्ञानिक तरीके से इस युवती को शांत किया और फिर उसे उससे अपनी आपबीती बताने के लिए कहा. पुलिस से मिले अपनत्व से युवती को न केवल संबल मिला, उसे भरोसा हो गया कि यह दिल्ली पुलिस उसकी मदद करने को आई है.
भाई के साथ घर से निकली थी युवतीडीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, बातचीत में युवती ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी की रहने वाली है. नवंबर 2024 के पहले हफ्ते में वह अपने भाई के साथ ट्रेन से घोसी से जोधपुर (राजस्थान) के लिए निकली थी. आगरा रेलवे स्टेशन पर वह अपने भाई से अलग हो गई. उसने अपने भाई को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह उसे नहीं मिल सका. इसके बाद, वह लगातार इधर-उधर भटक रही थी.
टीम ने गोसी पुलिस से मांगी मदद, फिर…युवती से बातचीत के बाद दिल्ली पुलिस ने घोसी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और युवती से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ उसकी तस्वीरें साझा की. घोसी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने युवती के परिजनों से संपर्क किया और सभी जानकारियों की पुष्टि करने के बाद दिल्ली पुलिस से जानकारी साझा की गई. इसके अलावा, घोसी थाने के अधिकारियों ने युवती के भाई और मां का मोबाइल नंबर सरोजिनी नगर पुलिस को उपलब्ध करा दिया.
… और सफल हुआ ऑपरेशन मिलापसरोजनी नगर पुलिस स्टेशन ने युवती के परिवार से संपर्क किया और सभी तथ्यों से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद, परिवार को दिल्ली आने के लिए कहा गया. युवती का मेडिकल कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में भर्ती किया गया. 28 फरवरी को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को ऑपरेशन मिलाप के तहत उसके परिवार के एक बार फिर मिलवा दिया गया.
First Published :
March 01, 2025, 23:31 IST
homedelhi-ncr
PCR को आई कॉल, 23 साल की एक युवती… भागी आई पुलिस, दिल्ली से मऊ तक मची खलबली