Delhi Police leaves for Delhi with Tejinder Bagga: Kumar Vishwas Tweet | तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले में कुमार विश्वास और तेजस्वी सूर्या भी कूदे, मुख्यमंत्री भगवंत मान को पगड़ी संभालने की सलाह
#WATCH | Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana’s Kurukshetra
Bagga was arrested by Punjab Police today from Delhi. pic.twitter.com/rAn21Z24p5
— ANI (@ANI) May 6, 2022
तेजिंदर की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह से मची रही गहमा-गहमी
भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक सियासी बवाल मचा हुआ था।आज यानी शुक्रवार सुबह ही पंजाब पुलिस की टीम ने दिल्ली में जनकपुर स्थित आवास से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें मोहाली ले जाने के क्रम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया और काफी देर तक पूछताछ हुई। अब हरियाणा पुलिस की ओर से खबर है कि उसने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर राजधानी के लिए रवाना हो गई है। इस आशय का वीडियो भी एएनआई से जारी हुआ है। इस बीच दिल्ली में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो गया है। इस तरह से बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली से लेकर कुरुक्षेत्र तक सियासी महाभारत जारी है। लेकिन ये महाभारत लगता नहीं कि अभी थमा है। लगता तो यही है कि इस महाभारत की अभी हमने सिर्फ पहली कड़ी देखी है।
“स्वारथु सुकृत न श्रम वृथा ,देखी बिहंग बिचार,⁰बाज पराए पाणि पर तू पच्छीनु न मार..।” https://t.co/yMVQnza9Lx
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
पगड़ी सम्भाल जट्टा 🇮🇳🙏@DrKumarVishwas 🔥 pic.twitter.com/gs1Zw4E34f— कुमार विश्वास ( Parody ) (@Rofl_Vishvas) May 6, 2022
आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दी पंजाब के सीएम भगवंत मान को पंजाब का मान रखने की नसीहत
इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास की भी एंट्री हो गई है। कुमार विश्वास ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान को नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 30 0साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा’
Have spoken with @TajinderBagga’s mother.
Assured her that entire organisation is with them in this hour of oppression.
BJYM will do everything in our capacity to bring Bagga back to safety & liberty.
We will fight back!@ArvindKejriwal, you have messed with the wrong guys.— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 6, 2022
तेजस्वी ने दी अरविंद केजरीवाल को चेतावनी
वहीं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है कि उन्होंने @TajinderBagga की माँ से बात की है। उनकोविश्वास दिलाया कि जुल्म की इस घड़ी में पूरा संगठन उनके साथ है। बग्गा को सुरक्षा और स्वतंत्रता को सुनश्चित करने के लिए हम हमारी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे। हम वापस लौटेंगे!
एक नही 100 FIR करना,लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बोलेगा तो मैं बोलूंगा,अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मै बोलूंगा चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं।मै केजरीवाल को छोड़ने नही वाला,नाक में नकेल डाल के रहूंगा उसके https://t.co/tgTQUqM1Me
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 27, 2022
दम हैं कितना दमन में तेरे,देख लिया है देखेंगे।
जगह है कितनी जेल में तेरे,देख लिया हैं देखेंगे। @TajinderBagga #IstandwithTajinderBagga #IsupportTajinderBagga pic.twitter.com/A5ScQSH3eQ— Santosh Chauhan Sudarshan News (@Santosh_Stv) March 28, 2022
आइए अब आपको बताते हेैं कि तेजिंदर सिंह बग्गा के कौन से ट्वीट पर ये सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है। तेजिंदर सिंह बग्गा ने अब वो ट्वीट हटा तो दिया है पर वो ट्वीट अब भी सोशल मीडिया पर मौजूद है। बग्गा ने ये ट्वीट करने के बाद लगातार अरविंद केजरीवाल को चुनौती भी दी है। बता दें, ये तेजिंदर सिंह बग्गा ही हैं जिन्होंने प्रशांत भूषण के ऑफिस में घुसकर उनको थप्पड़ जड़ा था। तेजिंदर अब दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। साफ है कि ये मामला इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है।