Delhi Vijay Hazare Trophy Match: कोहली नहीं होंगे, लेकिन वनडे सीरीज में शामिल टीम इंडिया के ये दो स्टार दिल्ली के लिए खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी मैच

Last Updated:January 05, 2026, 23:04 IST
Vijay Hazare Trophy Delhi vs Railway: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. यह जानकारी मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने दी. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत और हर्षित राणा खेलेंगे
नई दिल्ली. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. यह जानकारी मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने दी. कोहली ने इस घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में वापसी करते हुए दो मैचों में 131 और 77 रन बनाए थे और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए जल्द ही राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. सरनदीप ने बताया कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अलूर में होने वाले इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने कहा, ‘विराट उपलब्ध नहीं है. पंत और हर्षित कल खेलेंगे.’ दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पहले संकेत दिया था कि कोहली तीन मैच खेल सकते हैं. दिल्ली की टीम ने अपने पांच में से चार मैच जीतकर ग्रुप डी में टॉप पर है और रेलवे के खिलाफ जीत उसे अगले राउंड में पहुंचाने के लिए काफी होगी.
ऋषभ पंत और हर्षित राणा खेलेंगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में होगा, जबकि बाकी दो मैच 14 और 18 जनवरी को राजकोट और इंदौर में होंगे. अब सिर्फ वनडे खेल रहे कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में दो शतक लगाए और एक बार नाबाद 65 रन भी बनाए.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 23:04 IST
homecricket
कोहली नहीं होंगे,लेकिन टीम इंडिया के ये दो स्टार दिल्ली के लिए खेलेंगे VHT मैच



