दिल्लीवालों अपने बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख्याल, जरूरी हो तभी घर से निकलने दें, खतरे को लेकर आया नया अलर्ट – delhi air pollution imd yellow alert for dense fog save children senior citizen avoid outing
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इन सबके बीच एयर पॉल्यूशन और धुंध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले एक-दो दिनों में घना कोहरा छाने लगा है. इसके चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में सड़क के साथ ही रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है. राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी निर्धारित समय से देरी से चलने लगी हैं. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक बार फिर से ताजा अलर्ट जारी किया है. IMD ने घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. AQI के सीवियर कैटेगरी में जाने और धुंध के चलते खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
IMD ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट शुक्रवार 15 नवंबर के लिए है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे ट्रैफिक के प्रभावित होने की भी आशंका है. IMD के अनुसार आने वाले दो -तीन दिन राजधानी में सुबह और शाम धुंध की चादर छाई रह सकती है. तापमान के गिरने के साथ ही कोहरा छाने की संभावना रहेगी. सप्ताह के अंत में हवा की गति तेज होने की संभावना है. हवा चलने से एयर पॉल्यूशन से राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर, जिसका डर था वही हुआ, सभी प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी के इस आदेश को पढ़ लें
GRAP के 4 स्टेज
स्टेज I – ‘खराब’ (AQI – 201-300)
स्टेज II – ‘बहुत खराब’ (AQI – 301-400)
स्टेज III – ‘गंभीर’ (AQI – 401-450)
स्टेज IV – ‘गंभीर प्लस’ (AQI – 450 या उससे ज्यादा)
दिल्ली में शुक्रवार से GRAP-3दिल्ली NCR में शुक्रवार 15 नवंबर से GRAP-3 लागू हो रहा है. सुबह 8 बजे से यह प्रभावी हो जाएगा. GRAP-3 तब लागू होता है, जब शहर का एक्यूआई स्टेज III यानी गंभीर श्रेणी (AQI 401 और 450 के बीच) में पहुंच जाता है. GRAP-3 के तहत अब एनसीआर से प्रदूषण फैलाने वाली बसों की दिल्ली में एंट्री नहीं होगी. बता दें कि AQI 450 से ज्यादा होने पर ग्रेप-4 लागू किया जाता है. सीएसई नए अध्ययन में कहा गया है कि स्थानीय स्रोत दिल्ली के प्रदूषण में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देते हैं, जिसमें सड़क की धूल, निर्माण गतिविधियों से होने वाला प्रदूषण या दिवाली के त्योहार के दौरान जलाए जाने वाले पटाखों की तुलना में वाहनों से होने वाला उत्सर्जन सबसे बड़ा हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रोजाना करीब 11 लाख निजी या व्यावसायिक वाहन सड़कों पर चलते हैं.
दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसलादिल्ली में एयर पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई तरह के फैसले लिए गए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली वाले इस्तेमाल करें ज्यादा से ज्यादा दिल्ली मेट्रो इसलिए दिल्ली मेट्रो शुक्रवार से और 20 एक्स्ट्रा ट्रिप्स को ऐड कर रही है. कुल मिलाकर सामान्य से 60 एक्स्ट्रा ट्रिप्स अब दिल्ली मेट्रो चला रही है, ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकें और उन्हें कोई दिक्कत न हो.
Tags: Delhi AQI, Delhi news, IMD alert
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:03 IST