बॉलीवुड का खलनायक, मां को याद करते हुए छलक पड़े आंसू, बोले- ‘काश मैंने उनकी बात मानी होती तो…’

नई दिल्ली. संजय दत ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. करियर की शुरुआत में नशे की लत में उन्होंने काफी कुछ खोया है. हाल ही में वह सिंगिग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ में नजर आए. सामने आए इस प्रोमो में संजय अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा सेट पर सबके साथ शेयर करते हैं, जिसके बाद वह काफी इमोशनल हो जाते हैं. सेट पर संजय की आंखें भी नम हो जाती हैं.
संजय दत्त अक्सर अपनी मां को याद कर भावुक हो जाते हैं. हाल ही में वह सिंगिग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ में भी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए थे. उनकी आंखें भी नम हो गईं सेट पर मौजूद सभी लोग उनके इस किस्से को सुनते ही भावुक हो गए. सामने आए इस प्रोमो पर यूजर भी संजय दत्त पर प्यार लुटा रहे हैं. सेट पर उनके साथ मौजूद श्रेया घोषाल उनसे उनकी मां के बारे में सवाल करती हैं, जब संजय दत्त ये खुलासा करते हैं कि काश उन्होंने अपनी मां की बात सुनी होती.
राजेश खन्ना पर फिदा थी ऋषि कपूर की ये हीरोइन, 1 झलक के लिए पहुंच गईं एयरपोर्ट, फिर बनी काका की लीड एक्ट्रेस
संजय दत्त ने कह दी दिल छू लेने वाली बात
सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि श्रेया घोषाल संजू बाबा से पूछती हैं कि, आप अपने पिता से काफी करीब रहे हैं उनके बारे में हमें कुछ बताना चाहेंगे. इस सवाल के जवाब में संजू बाबा अपने माता-पिता को याद करते हुए कहते हैं कि ‘मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि हम अक्सर इस बात को लेकर बेपरवाह रहते हैं कि हमारे साथ हमारे पैरेंट्स है ना. कभी-कभी, हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं, यह मानते हुए कि वे ऐसा करेंगे, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहेंगे.’
आज भी मां को याद कर हो जाते हैं भावुक
इसी बीच संजय दत्त ने अपनी मां के बारे में एक खुलासा करते हुए बताया कि ‘ उस वक्त जब मेरी मां ने मुझसे जो कुछ कहा था आज वो बात मुझे समझ में आती है. दरअसल, उस वक्त मेरी मां मुझसे कहती थीं कि मैं उनके साथ कुछ वक्त साथ बैठूं, उनसे बात करूं वो हमेशा कहती थीं कि मैं पता नहीं कब चली जाएंगी, लेकिन मैंने उस वक्त उनकी बात नहीं सुनी. काश कि मैंने उनकी बात मान ली होती. उस बात का पछतावा मुझे आज भी है कि मैं उन्हें वो वक्त नहीं दे पाया. अगर मैंने उस वक्त उनकी वो बात मान ली होती तो आज ये अहसास नहीं होता.’
बता दें कि, संयज दत्त का ये स्पेशल एपिसोड इस शनिवार-रविवार सोनी टीवी पर रात 8 बजे टेलिकास्ट होने वाला है. वहीं बात अगर संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1935 में ‘तलाश-ए-हक’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं और अपने दौर में वह टॉप की एक्ट्रेस कहलाईं. संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ की रिलीज से चार दिन पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
.
Tags: Entertainment Special, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 18:13 IST