Demand for Bisalpur Lines in Harnathpura | हरनाथपुरा में बीसलपुर लाइन्स की मांग

झोटवाड़ा विधानसभा के हरनाथपुरा क्षेत्र में पानी के लिए बीसलपुर लाइंस की मांग पर आम आदमी पार्टी की ओर से सिविल लाइन्स में मुख्यमंत्री निवास में अधिकारी ललित अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जयपुर
Published: January 21, 2022 09:42:26 pm
हरनाथपुरा में बीसलपुर लाइन्स की मांग
आप ने सौंपा ज्ञापन
जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा के हरनाथपुरा क्षेत्र में पानी के लिए बीसलपुर लाइंस की मांग पर आम आदमी पार्टी की ओर से सिविल लाइन्स में मुख्यमंत्री निवास में अधिकारी ललित अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आप के विनीत शर्मा ने बताया कि लगभग 50000 आबादी वाला हरनाथपुरा क्षेत्र एक दशक से पानी की समस्या से जूझ रहा है। क्षेत्र की अधिकतर आबादी पानी के लिए प्राइवेट टैंकर्स पर निर्भर है व भूतल का पानी भी काफी कम हो गया है। क्षेत्र में लगभग 10000 की आबादी वाली गणेश नगर मैन सहित कई जेडीए अप्रूव्ड कॉलोनियां भी हैं और हरनाथपुरा क्षेत्र के पास के इलाकों में बीसलपुर लाइन भी है। इस मुद्दे पर पार्टी ने हसनपुरा व गांधी नगर स्थित जल विभाग में पूर्व में ज्ञापन भी दिलेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन देने के दौरान आप नेता विनीत शर्मा, झोटवाड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष तेजसिंह बोर्डिया, सचिव विकास दुआ, उपसचिव लक्ष्मण सिंह, सह सचिव भवानी सोनी आदि मौजूद था ।

हरनाथपुरा में बीसलपुर लाइन्स की मांग
…………………………………… कार्मिकों ने निकाला कैंडल मार्च
क्रमिक अनशन जारी
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय कर्मचारियों की मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन लगातार जारी है। कार्मिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुलपति सचिवालय से लेकर प्रशासनिक भवन तक कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार को कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जनयानी, हनुमान सोलंकी,रामराय शर्मा,मनोज शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे। साथ ही कर्मचारी नेता राकेश यादव ने बताया कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो आंदोलन तेज होगा। कार्मिक विवि के आवास वरिष्ठता के आधार पर आवंटित किए जाने, वर्ष २०१८ में चयनित लिपिक ग्रेड द्वितीय की संशोधित वरीयता सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं।
अगली खबर