Rajasthan
anyone can make a career in sports like me- richa sharma | स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स के अलावा भी हैं करियर ऑप्शंस -ऋचा शर्मा
जयपुरPublished: May 19, 2023 12:36:14 am
-हाल ही आईसीसी के फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम में चुनी गई हैं
स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स के अलावा भी हैं करियर ऑप्शंस -ऋचा शर्मा
जयपुर। हाल ही जयपुर निवासी ऋचा शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम में चुना गया है। दुनियाभर से इस अवसर के लिए 25 महिलाओं को चुना गया था, जिनमें से ऋचा भी एक हैं। वर्तमान में वह ओमान में क्रिकेट टीम के स्पॉन्सरशिप और मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। पत्रिका प्लस ने उनसे ओमान से एक्सक्लूसिव बातचीत में अब तक के सफर और इस उपलब्धि के बारे में जाना। उनके सफर की कहानी उन्हीं की जुबानी…