Demand For Reservation In Appointments As Per Rules – नियुक्तियों में नियमानुसार आरक्षण की मांग

नियुक्तियों में नियमानुसार आरक्षण की मांग

जयपुर, 26 मई
अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें महासंघ के प्रदेश महासचिव दुर्गालाल बारेठ,प्रदेश पदाधिकारी मुकेश हटवाल चौमू, मण्डोरीलाल मीणा लालसोट, चूरू जिलाध्यक्ष रामनिवास मीणा, अलवर जिलाध्यक्ष बाबूलाल राजोरिया,सीकर जिलाध्यक्ष बाबूलाल मीणा, दौसा जिलाध्यक्ष नवल किशोर बैरवा,दौसा महासचिव राजकुमार मीणा, पश्चिमी रेलवे के पदाधिकारी विजयप्रकाश मीणा, शिक्षा विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द मीणा, बीकानेर सम्भागीय प्रभारी मोहरसिंह सलावद और दूरदर्शन विभाग के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष बसंतीलाल मीणा सहित कई पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा और शिक्षा विभाग में निकाली नियुक्तियों में आरक्षित वर्ग को भी नियमानुसार आरक्षण की मांग की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के समय वर्चुअल बैठक काफी सफल रही और कोरोना समाप्ति के बाद जयपुर में महासंघ के अधिवेशन का निर्णय लिया गया।