Rajasthan
Demand to declare Tahla as special tourism zone | 18 से 29 सितंबर सरिस्का के उत्सव कैम्प में होगा आयोजन, टहला को विशेष टूरिज्म जोन घोषित करने की मांग

जयपुरPublished: Sep 12, 2023 09:45:18 pm
सरिस्का रिजर्व में रोजगार के अवसर बढ़ाने और टहला क्षेत्र के विकास की दिशा में सरकार और संबंधित गैर लाभकारी संगठनों की सहायता के लिए हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन ऑफ टहला सरिस्का की स्थापना की गई है।
18 से 29 सितंबर सरिस्का के उत्सव कैम्प में होगा आयोजन, टहला को विशेष टूरिज्म जोन घोषित करने की मांग
जयपुर। सरिस्का रिजर्व में रोजगार के अवसर बढ़ाने और टहला क्षेत्र के विकास की दिशा में सरकार और संबंधित गैर लाभकारी संगठनों की सहायता के लिए हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन ऑफ टहला सरिस्का की स्थापना की गई है। एसोसिएशन ने टहला को विशेष टूरिज्म जोन घोषित करने की मांग की है।