Demand To Open Market With Terms Of Trade Boards – व्यापारी बोले, हमारी भी सुने सरकार, छूट के साथ खुले बाजार

जयपुर के व्यापार मंडलों ने सीएम से किया आग्रह
बिगड़ती आर्थिक स्थिति का हवाला दे दुकानें खोलने की मांगी अनुमति

जयपुर. लंबे समय से लॉकडाउन की मार झेल रहे राजधानी के प्रमुख व्यापार मंडलों ने फिर एक बार शर्तों के साथ बाजार खोलने की मांग की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक स्वर में छूट के साथ बाजार खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजे हैं।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के मुताबिक लंबे समय से बाजार बंद हैं। छोटे व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार को क्रमबद्ध तरीके से बाजार खोलने की दिशा में पहल करनी चाहिए। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिय़ा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छोटे व्यापारियों के लिए तुरंत राहत पैकेज की घोषणा की जाए।
एक जून से दिन में ज्यादा देर खुले दुकानें
जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है, उससे व्यापारियों को निश्चित तौर पर आर्थिक नुकसान होगा। राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है। ऐसे में अगले एक सप्ताह में स्थिति काबू में आनेे के आसार हैं। एक जून से दिन में 5 से 6 घंटे तक दुकानें खोलने की अनुमति राज्य सरकार दे।