Rajasthan
democracy by sacrifice—- | लोकतंत्र बड़े बलिदान से मिला… वोट अवश्य डालें और अच्छे प्रतिनिधि व अच्छी सरकार चुनें

जयपुरPublished: Nov 25, 2023 01:43:43 am
पत्रिका के लिए खास
देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत बता रहे हैं क्यों जरूरी है वोट पर परिपक्व फैसला
लोकतंत्र हमें बहुत ही बलिदान के बाद प्राप्त हुआ, इसका अपना महत्व है। हमारे यहां लोकतंत्र मजबूत है, अडोस-पडोस के देशों में देखा जाए तो वहां लोकतंत्र कमजोर दिख रहा है। इस कारण उसकी रक्षा करना हर मतदाता का कर्त्तव्य है। आवश्यक है कि हर मतदाता सूझबूझ के साथ मतदान करे और भारी संख्या में मतदान सुनिश्चित करें। हम सब का यह ही प्रयास हो कि अच्छे प्रतिनिधि और अच्छी सरकार चुनकर आए।