Demonstration of martyr families of Pulwama attack against Gehlot govt | शहीद स्मारक पर धरना दे रहीं पुलवामा हमले की शहीदों की वीरांगना अचानक हुई गायब, गहलोत सरकार की बढ़ी टेंशन
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 11:28:18 am
पिछले 1 सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर धरना दे रही थीं पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगना, चर्चाओं की माने तो वीरांगना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली कूच कर गई हैं तो चर्चा यह भी है कि वह होली का पर्व मनाने अपने घर पहुंची हैं
जयपुर। अपनी मांगों को लेकर पिछले 1 सप्ताह से शहीद स्मारक पर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर बैठीं पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों की वीरांगना अचानक देर रात शहीद स्मारक पर चल रहे धरने से गायब हो गईं जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और इंटेलिजेंस की भी नींद उड़ गई है। इंटेलिजेंस की निगरानी के बावजूद भी वीरांगनाओं का धरना स्थल पर से गायब होना सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है। वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने वीरांगनाओं के धरना स्थल से गायब होने को अपनी रणनीति का हिस्सा बताया है।
सूत्रों की माने तो सांसद किरोड़ी मीणा ने उनके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। हालांकि चर्चा यही है कि एक रणनीति के तहत शहीदों की वीरांगना कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली कूच कर गई हैं तो वहीं चर्चा यह भी है कि वह होली का पर्व मनाने अपने अपने घरों को लौट गई हैं। हालांकि वास्तविकता अभी तक सामने नहीं आ पाई है।