Dengue Out Of Controle Raghu Sharma Political Tourism Rajendra Rathore – Dengue : जनता को भगवान भरोसे छोड़कर स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं ‘राजनीतिक भ्रमण’-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब डेंगू के प्रबंधन में भी राज्य सरकार के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा डेंगू-निमोनिया जैसे संकट के समय भी प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर ‘राजनीतिक भ्रमण’ में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब डेंगू के प्रबंधन में भी राज्य सरकार के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा डेंगू-निमोनिया जैसे संकट के समय भी प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर ‘राजनीतिक भ्रमण’ में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
राठौड़ ने कहा कि जयपुर स्थित सरकारी जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा विभाग के कुप्रबंधन के कारण सैंकड़ों बैड कबाड़ में पड़े हुए हैं। सरकार की अदूरदर्शिता देखिए कि वर्तमान में डेंगू-निमोनिया जैसी बीमारियों से निपटने की बजाय कोविड वार्ड की तैयारी की जा रही है। राठौड़ ने कहा कि बच्चों में डेंगू के केस अधिक होने के कारण सरकारी जेकेलोन अस्पताल में बेड होने के बावजूद एक ही बेड पर 2-3 बच्चों को भर्ती कर रखा है और अस्पताल में बेड सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की बढ़ोतरी नहीं होने के कारण डेंगू-निमोनिया से पीड़ित बच्चों को उनके परिजन दूसरे या निजी अस्पतालों में ले जाने को मजबूर हैं।
राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा ना तो प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है और ना ही मरीजों के सही आकंडे़ रखे जा रहे हैं। जिम्मेदार मंत्री ओर विभाग के अफसर महज सामान्य अपील कर खानापूर्ति में लगे हुए हैं। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि डेंगू का प्रकोप और अधिक भयावह ना हो इसके लिए सरकार समय रहते विशेष रूप से सफाई अभियान चलाएं, जनता को प्रभावी ढंग से जागरूक करें।