एक फ्रेम में दिखे देओल फैमिली के स्टार, नहीं दिखे धर्मेंद्र तो फैंस ने सनी की पोस्ट पर किया रिएक्ट, फोटोज वायरल
मुंबई. सनी देओल ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर बॉबी देओल, उनके बेटों करण देओल और राजवीर देओल और बॉबी के बेटे की प्यारी फैमिली फोटोज साझा कीं. यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हुई और फैंस इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. सनी ने इंस्टाग्राम तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारी तरफ़ से आपको हैप्पी दिवाली.” एक प्रशंसक ने लिखा, “लव यू देओल परिवार हैप्पी दिवाली धर्म जी भी होते तो तस्वीर बहुत अच्छी लगती.”
दूसरे ने लिखा, “सबसे विनम्र और प्यारी फैमिली धर्मेंद्र सर को रिस्पेक्ट.” कई यूजर्स ने धर्मेंद्र को इस तस्वीर में मिस किया. कई लोगों ने धर्मेंद्र फैमिली को दिवाली की शुभकामनाएं. पूरी फैमिली के कैजुअल लुक में नजर आईं. कई लोगों ने बॉबी के बेटे आर्यमान के लुक की तारीफ की. फैंस भर-भर कर देओल फैमिली को दुआएं दे रहे हैं.
इससे पहले गुरुवार को परिवार पैपराज़ी को बधाई देने के लिए बाहर निकला. वीडियो वायरल हो गया. बात करें वर्कफ्रंट की, तो सनी की ‘गदर 2’ ने पिछले साल 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफ़िस के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बीच, बॉबी ने ‘एनिमल’ में खलनायक अबरार के रूप में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को चौंका दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:23 IST