उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेयर कुसुम यादव से कहा- स्वच्छता का ध्यान रखें:कहा- सर्वे में जयपुर को टॉप 3 में लाना है, निगरानी की जरूरत

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से रविवार को स्टैच्यू सर्कल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- इस बार हमें जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 3 पर लाना है। इसलिए मेयर कुसुम यादव को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। खासतौर पर वॉल सिटी जिसके लिए सरकार ने अतिरिक्त बजट जारी किया है। वहां विशेष निगरानी की जरूरत है। क्योंकि दुनिया भर से पर्यटक वहां घूमने पहुंचते हैं।

सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर को बेस्ट प्लान कर बसाया

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर को बेस्ट प्लान कर बसाया था। दूर देश के व्यापारी और अन्य लोगों को जयपुर में बसाया था। वे खुद भी एस्ट्रोलॉजर थे, ऐसे में जयपुर में स्थापत्य कला और संस्कृति की झलक भी दिखती है। उस समय भी सवाई जयसिंह ने बेस्ट प्लानर के रूप में जयपुर को बसाया था।
वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में भी विख्यात
जयपुर के स्थापना के समय बनाई गई चौड़ी सड़के, नालियां, सीवरेज आज भी एक उदाहरण है। ये वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में भी विख्यात है। अब इसे और सुन्दर बनाने के हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रशासन के साथ नागरिकों को भी यहां की संस्कृति को आगे बढ़ाने में आगे आना चाहिए। आने वाले स्वच्छता रैंकिंग में हमें जयपुर को टॉप थ्री में लाना है। ऐसा हमारा गोल होना चाहिए है। लेकिन यह सब आपसी सहयोग से ही संभव है। सिर्फ सरकार और प्रशासन ही नहीं बल्कि, आम जनता को भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई होगी।
इस दौरान हेरिटेज निगम मेयर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर को इतना सुंदर बसाने वाले सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपनी दूर दृष्टि सोच के साथ जयपुर को इस तरह बसाया कि आज हमें कोई कमी नहीं मिलती है। यहां की वास्तुकला, बनावट और छोटी छोटी चौकड़ियों दुनिया में सबसे शानदार है। 297 साल बाद भी जयपुर का वैभव पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है। कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर स्थापना समारोह के तहत हम पूरे एक महीने तक जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह जयंती और जयपुर स्थापना को मना रहे है। जिसको लेकर जल्द भजन संध्या और बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा।