लोको पायलट ने स्टेशन पर रोकी ट्रेन, लोगों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत, स्टेशन मास्टर समेत 3 सस्पेंड, वजह उड़ा देगी होश

झुंझुनू. तय शेड्यूल से एक दिन पहले ही बांद्रा-गंगानगर अरावली एक्सप्रेस को बिसाऊ स्टेशन पर रोक देने के मामले में रेलवे ने स्टेशन मास्टर समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. अब इस ट्रेन का बिसाऊ में नियमित ठहराव आज रात यानि कि 21 फरवरी से होगा. दरअसल, बांद्रा से गंगानगर के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस का रेलवे ने बिसाऊ में 20 फरवरी से ठहराव तय किया था. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह था. सांसद नरेंद्र खीचड़ के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम तय किया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह ट्रेन 19 फरवरी (सोमवार) को ही रोक दी गई.
ट्रेन रुकने की लोगों को शाम को ही भनक लग गई. वे स्टेशन पर पहुंच गए और गार्ड-लोको पायलट का स्वागत कर दिया. जब इसकी सूचना सांसद नरेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई. डीआरएम ने तय शेड्यूल से एक दिन पहले ही ठहराव को गंभीर लापरवाही मानते हुए बिसाऊ स्टेशन मास्टर इंद्रजीत, जयपुर सेक्शन कंट्रोलर तथा एक अन्य को सस्पेंड कर दिया. साथ ही ट्रेन के ठहराव की तिथि भी बदल दी. सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीणा का कहना है कि अब बुधवार से ट्रेन का ठहराव शुरू होगा.
21 फरवरी, बुधवार रात्रि 9:30 बजे रुकेगी ट्रेन
आपको बता दें कि अरावली एक्सप्रेस का पहली बार बिसाऊ में ठहराव शुरू होने पर सांसद नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन उनके इस कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ट्रेन रुक गई. रेल संघर्ष समिति कार्यक्रम के अध्यक्ष शफी मोहम्मद टीटी, ऋषि कुमार सोनी और इस्माइल तंवर के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत कर दिया. सांसद की नाराजगी पर आनन-फानन में 20 फरवरी के ठहराव को निरस्त कर 21 फरवरी से स्टॉपेज शुरू करने के आदेश जारी करने पड़े. इसके अनुसार अब बुधवार रात्रि 9:30 बजे ट्रेन रुकेगी. स्वागत कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे.
इस संबंध में, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा, ’20 फरवरी को ट्रेन मालगाड़ी को पास देने के लिए रुकी थी लेकिन क्रेडिट लेने के लिए कुछ लोग स्टेशन पहुंच गए थे. उन्होंने फूल-मालाओं से लोको पायलट और गार्ड का स्वागत कर दिया. इसलिए 20 फरवरी का ठहराव को निरस्त कर 21 फरवरी से स्टॉपेज शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. आज ट्रेन को रात्रि 09:30 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी.’
.
Tags: Bizarre news, Indian Railways, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 20:54 IST