National
डिप्टी NSA विक्रम मिसरी होंगे नए विदेश सचिव, विनय क्वात्रा की जगह लेंगे

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने डिप्टी NSA विक्रम मिसरी को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी विक्रम मिसरी कई देशों में राजदूत भी रह चुके हैं. पिछले दो सालों से मिसरी डिप्टी NSA के तौर पर काम कर रहे थे. वे विनय क्वात्रा की जगह लेंगे और 15 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 18:49 IST