बहादुर बेटी की कहानी, तैरना नहीं आने के बावजूद मां को बचाने कूद पड़ी पानी की गहरी डिग्गी में, पर किस्मत ने…

Last Updated:April 07, 2025, 07:47 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में एक बहादुर बेटी की कहानी सामने आई है. इस बेटी ने पानी की गहरी डिग्गी में डूब रही अपनी मां को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे उसमें छलांग लगा दी. जबकि उसे खुद तैरना नहीं आता था. लेकि…और पढ़ें
सुमन देवी पैर फिसलने से 20 फीट गहरी पानी की डिग्गी में गिर गई थी.
हाइलाइट्स
मां को बचाने के लिए बेटी ने डिग्गी में छलांग लगाई.तैरना नहीं आने के बावजूद बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की.मां की मौत, बेटी रस्सी के सहारे बची.
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके के बनगोठड़ी खुर्द गांव में एक बेटी ने मां की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इस लड़की की मां खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिर गई थी. हालांकि बेटी को भी तैरना नहीं आता था लेकिन फिर भी वह मां को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गई. पानी में डूबने से उसकी मां की मौत हो गई. बेटी को डिग्गी में एक रस्सी लटकी हुई मिल गई वह उसके सहारे जिंदा बच गई. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.
जानकारी के अनुसार बनगोठड़ी खुर्द गांव में रविवार को सुमन देवी खेत में स्थित पानी की डिग्गी के पास लगे प्रेशर पाइप को चैक कर रही थी. उसी दौरान पैर फिसलने से सुमन देवी 20 फीट गहरी पानी की डिग्गी में गिर गई. घटना के वक्त सुमन की बड़ी बेटी ऋतिका भी वहीं थी. मां को डूबता देख ऋतिका ने बिना कुछ सोचे समझे उसे बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी. लेकिन ऋतिका को मां पानी में नहीं दिखी.
पति गया हुआ था मंदिर दर्शन करनेतैरना नहीं आने के कारण ऋतिका भी डूबने लगी. इसी दौरान ऋतिका को एक पाइप और रस्सी का सहारा मिल गया. उसके सहारे ऋतिका बच गई. ऋतिका ने डिग्गी से जैसे तैसे बाहर आकर गांव के लोगों को बुलाया. बाद में ग्रामीणों ने सुमन के पति राजकुमार पूनिया को फोन किया. घटना के वक्त राजकुमार पूनिया अपनी छोटी बेटी निशू के साथ पहाड़ी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही वे बीच रास्ते से ही लौट आए.
ग्रामीणों ने सुमन को डिग्गी से निकालाइस बीच ग्रामीणों ने सुमन को डिग्गी से बाहर निकालकर पिलानी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने सुमन को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. सुमन का बेटा प्रदीप बड़ौदा में नौकरी करता है. उसके आने के बाद सुमन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 07:47 IST
homerajasthan
बहादुर बेटी की कहानी…तैरना नहीं आने के बावजूद मां को बचाने कूद पड़ी पानी में