Rajasthan
Tragic Accident On Delhi Road, Teacher Was Trampled By Trolley | शिक्षिका को ट्रोले ने रौंदा, बोरे में ले जाने पड़े शव के टुकड़े
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 11:50:02 am
गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर बुधवार को स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रोले ने रौंद दिया। महिला का शरीर सड़क पर कई टुकड़ों में बिखर गया। महिला के शव के टुकड़े पुलिस को बोरे में भरकर ले जाने पड़े। इस वीभत्स कर देने वाले मंजर को देख हर कोई सिहर उठा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर बुधवार को स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रोले ने रौंद दिया। महिला का शरीर सड़क पर कई टुकड़ों में बिखर गया। महिला के शव के टुकड़े पुलिस को बोरे में भरकर ले जाने पड़े। इस वीभत्स कर देने वाले मंजर को देख हर कोई सिहर उठा। मृतका के पास मिली स्कूल की आईडी से उनकी पहचान नांगल सुसावतान, आमेर निवासी शानीम सक्सेना (44) के रूप में हुई है।