Entertainment
शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी के बावजूद, सोनाक्षी ने दी बैचलरट पार्टी, PICS वायरल

Sonakshi Sinha Bachelorette Party: जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी का वेडिंग इनवाइट लीक होने के बाद से कई लोग उनकी शादी पर सवाल उठा रहे हैं. एक्ट्रेस के अचानक शादी के निर्णय से उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी कुछ नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा ने शादी से 5 दिन पहले करीबी दोस्तों को ‘बैचलरट पार्टी’ दी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज वायरल हो रही हैं.