देवभूमि में फिर से तबाही? आसमान से बरस रही आफत, दरक रहे हैं पहाड़, चारों तरफ बस पानी ही पानी
Uttarakhand Rain Weather Update: मानसून की दस्तक के साथ ही पहाड़ों पर जमकर बारिश हो रही है. आलम ये है कि बारिश के शुरूआती रुख से ही पहाड़ों की जीवन दुश्कर हो गया है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. रास्ते रुक गए हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है.
जोशीमठ के पंगनो गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. भूस्खलन से 6 घर प्रभावित हो चुके हैं. गांव के ऊपर हो रहे भूस्खलन का मलबा गांव की तरफ आ रहा है. पिछले वर्ष भी इस गांव में लगातार भूस्खलन की वजह से लोग काफी परेशान रहे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन लगातार गांव की अनदेखी कर रहा है. हालांकि मौके पर प्रशासन की टीम रवाना हो चुकी है. प्रशासन यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था में जुटा है.
उधर, बागेश्वर में भी 3 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है. गरुड़ तहसील में तेज बारिश के चलते गरुड़ गंगा नदी उफान पर है. सरयू-गोमती नदियों का जल स्तर बड़ गया है. जिले की 15 सड़कों पर मलवा आने से बंद पड़ी हैं. प्रशासन जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों को खुलवाने में जुटा हुआ है. बागेश्वर के मंडलसेरा में कुंती और भागीरथी गधेरा में ज्यादा पानी आने से लोग दहशत में हैं.
चारधाम यात्रा पर असरमानसून की बारिश के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में भी कमी देखी जा रही है. बद्रीनाथ धाम में भी लगातार यात्रा में गिरावट है. हेमकुंड साहिब के यात्रियों में भी कमी आ गई है. फूलों की घाटी में सैलानियों की संख्या कम हो रही है. सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रा में कमी देखी जा रही है.
दिल्ली में भी झमाझम बारिशराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह और फिर दोपहर के आसपास बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. मौसम विभाग- आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 9.2 मिमी, लोधी रोड पर 7.4 मिमी, रिज पर 5.6 मिमी, पालम में 17.4 मिमी और आयानगर में 40.8 मिमी बारिश हुई. बारिश होने से न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. बारिश के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Tags: Delhi weather, Joshimath news, Monsoon news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 15:16 IST