Rajasthan
चमत्कार के बाद विकास की दस्तक! ओम बन्ना धाम पहुंचे राजघराने के वारिस, समाधि पर लिया बड़ा संकल्प

राजघराने के राजकुमार ने समाधि पर माथा टेका, अब होने जा रहा बड़ा बदलाव
Om Banna Motorcycle Baba: ओम बन्ना धाम में चमत्कारों की चर्चा के बीच अब विकास की उम्मीद भी बढ़ गई है. राजघराने के वारिस द्वारा समाधि दर्शन के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है. माना जा रहा है कि इस दौरे से धाम के इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है. श्रद्धालुओं में भी बदलाव की उम्मीदें बढ़ रही हैं.
homevideos
राजघराने के राजकुमार ने समाधि पर माथा टेका, अब होने जा रहा बड़ा बदलाव




