National
15 दिन में दूसरी बार नागपुर में देवेंद्र फडणवीस… निशाने पर BJP का सबसे बड़ा पद? बोले- केवल मीडिया कयास लगा रही…

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की शनिवार को नागपुर में आरएसएस नेताओं से मिलाकात हुई. बीते 15 दिन में देखें तो यह फडणवीस का दूसरा नागपुर दौरा है. जेपी नड्डा के बाद बीजेपी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश है. इस बात की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि देवेंद्र फडणवीस अगले बीजेपी अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि फडणवीस ने एक दिन पहले ही यह साफ कर दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं केवल मीडिया के स्तर पर ही है.
देवेंद्र फडणवीस को पीएम मोदी के काफी विश्वासपात्र माना जाता है. ऐसे में अगर फडणवीस को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो इसमें ज्यादा आश्चर्य नहीं होगा.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:31 IST