CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 5 लाख किसानों को होगा फायदा, जानिए सबकुछ

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश के किसानों को शून्य ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा. ऋण लेने के लिए किसानों को सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके बाद राज्य सरकार एक लाख 50 हजार तक का लोन शून्य ब्याज दर पर देगी. बता दें कि ऋण माफी के मुद्दे पर लगातार विपक्ष गहलोत सरकार को घेर रही थी. अब सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेकर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की है. किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण, खाद, कीटनाशक खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अक्सर लोन लेना पड़ता है. अब सरकार के इस फैसले से उनको फायदा हो सकता है.
अक्सर किसानों को साहूकार ऊंचे ब्याज पर ऋण देते हैं. इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार किसानों को बैंक से ऋण देती है. इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने एक अप्रैल से शून्य ब्याज दर पर किसानों को ऋण देने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार इस साल 5 लाख किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये का ऋण देगी. सूबे के सरकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का कहना है कि एक अप्रैल से किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण वितरण की शुरुआत की जाएगी.
राजस्थान में पहली बार लोन वितरण का सबसे बड़ा लक्ष्य
बताया जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार सरकार ने लोन वितरण का सबसे बड़ा लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अब तक 17 हजार 24 करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: अनोखा श्मशान जहां महिलाएं खींचती हैं सेल्फी, तलवारों के साथ होता है डांस, अजब-गजब परंपरा कर देगी हैरान
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलग से पेश किए गए कृषि बजट में ऐलान किया था कि सरकार साल 2022-23 के दौरान 5 लाख किसानों को रिकॉर्ड 20,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन देगी. सीएम गहलोत ने कहा था कि सरकार किसानों को शून्य ब्याज दर पर किसानों को लोन देने वाली है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news