Devon Conway Tom Latham first openers in 148 year test history: न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने वेस्ठइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

Last Updated:December 21, 2025, 11:35 IST
Devon Conway-Tom Latham Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे और कप्तान टॉम लैथम ने इतिहास रच दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए दोनों पारियों में शतक लगाकर सनसनी मचा दी है. इसके साथ ही कॉन्वे और लैमथ के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
डेवोन कॉन्वे और टॉम लाथम ने टेस्ट में रचा इतिहास
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. लाथम और कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही ये दोनों 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दोनों ही पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टॉम लैथम ने पहली पारी में 137 रन बनाए थे. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 227 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में कॉन्वे ने 100 रन बनाए जबकि लैथम ने 101 रनों की पारी खेली. इस तरह इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
डेवोन कॉन्वे के नाम न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड
सिर्फ ओपनिंग जोड़ी में ही नहीं, डेवोन कॉन्वे ने व्यक्तिगत तौर पर भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. दोनों पारियों को मिलाकर कॉन्वे ने कुल 327 रन बनाए. इस तरह डेवोन कॉन्वे किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 11:35 IST
homecricket
148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, कॉन्वे-लैथम ने बदला रिकॉर्ड बुक



