देश के सबसे बड़े पीपल महोत्सव में लगाए गए 300 पौधे, सैकड़ों लोग हुए जागरूक

बाड़मेर. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में मंगलवार को एक अनूठे आयोजन में राजस्थान के लोकरंग के बीच खास रिकॉर्ड कायम किया है. एक साथ सर्वाधिक 300 पीपल के पौधे लगाए गए और अन्य किस्म के 2 हजार से अधिक पौधे लगाने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. महिलाएं अपने बच्चो के साथ सतरंगी लहरिया और धानी चुनरी ओढ़कर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ लेती नजर आई है.
गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ग्रीनमैन नरपत सिंह राजपुरोहित के इस आयोजन में केयर्न वेदांता के सीएसआर कंट्री हेड अयोध्या प्रसाद गौड़ समेत कई अतिथियों ने शिरकत की. बाड़मेर जिला मुख्यालय के करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित लंगेरा गाँव के कोजानियो की ढाणी की तालाब के किनारे आयोजित इस आयोजन में पर्यावरण प्रेमियों का हुजूम ग्रीन मेन के प्रयासों को प्रोत्साहित करता नजर आया है.
निःशुल्क पौधे भेंट किए गएनरपतसिंह राजपुरोहित बताते है कि एक साथ 300 पीपल के पौधे लगाने का शुरू हुआ कारवां आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा. इतना ही इस पीपल महोत्सव में शामिल हुए आमजन को भी निःशुल्क पौधे भेंट किए गए है. वह बताते है कि केवल पौधे लगाना ही मकसद नही है बल्कि उसे पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया है.
बना था ये रिकॉर्डआपको बता दे कि ग्रीनमैन नरपत सिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश देने के लिए 27 जनवरी 2019 को एक साइकिल यात्रा भी शुरू की थी, जहां वह 1179 दिन में 20 राज्यों व 6 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए जयपुर के अमर जवान ज्योति तक पहुंचे थे. इससे पहले नरपत सिंह ने 18 हजार 202 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 15:31 IST