Dhanashree Verma post compared Shreyas Iyer to Murali Vijay Rohit and Shardul were also in pic ind vs aus 3rd test
हाइलाइट्स
शार्दुल ठाकुर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड पारुलकर के साथ शादी की.
कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ शार्दुल की शादी में पहुंचे.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से होगा. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बन चुके हैं. श्रेयस ने हाल ही में टीम इंडिया के बाद चोट से वापसी की है. यहां तक कि वह पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन दिल्ली में उन्होंने वापसी की. अब तीसरे टेस्ट से पहले वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की शादी में इंजॉय करते नजर आए.
शार्दुल ठाकुर की शादी के प्रोग्राम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर सहित टीम के अन्य खिलाड़ी भी दिखे. लेकिन फैंस का फोकस श्रेयस अय्यर बन चुके हैं. जिसकी वजह हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री. दरअसल, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका शर्मा, धनश्री, शार्दुल और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. फैंस युजवेंद्र चहल को फोटो में नहीं देखकर हैरान हैं. इतना ही नहीं, श्रेयस अय्यर को लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं.
श्रेयस अय्यर की तुलना मुरली विजय से
धनश्री द्वारा शेयर की गई फोटो में शार्दुल ठाकुर भी मौजूद हैं. लेकिन फैंस ने श्रेयस अय्यर के जमकर मजे लिए हैं. इतना ही नहीं, एक फैन ने उनकी तुलना पूर्व भारतीय बैटर मुरली विजय से कर दी है. विजय ने टीम इंडिया के बैटर और उनके अच्छे दोस्त रहे दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी से शादी कर ली थी. उसके बाद से ही लोग विजय की आलोचना करते नजर आते हैं. वहीं, अब श्रेयस की तुलना भी लोगों ने विजय से कर दी है.
मुंबई में हुई शादी
टीम इंडिया के सलामी बैटर केएल राहुल के बाद अब शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ मुंबई में शादी रचाई. दोनों का विवाह मराठी रीति रवाजों के साथ संपन्न हुआ. शार्दुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanashree Verma, Murali vijay, Rohit sharma, Shardul thakur, Shreyas iyer, Team india
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 06:00 IST