Entertainment

‘रायन’ में धनुष ने 1 नहीं, निभाए हैं 2 रोल, OTT पर रिलीज को तैयार, जानें किस दिन देगी दस्तक

नई दिल्ली: प्राइम वीडियो इंडिया का सबसे पॉपुलर एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है. अब इसने अनाउंस किया है कि तमिल एक्शन ड्रामा ‘रायन’ का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 23 अगस्त को किया जाएगा. सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को धनुष ने न सिर्फ डायरेक्ट किया है, बल्कि वे इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. ‘रायन’ में एसजे सूर्या, सेल्वा राघवन, सरवनन, संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और अपर्णा बालमुरली जैसे टैलेंटेड एक्टर्स अहम रोल्स में हैं.

‘रायन’ धनुष की 50वीं फिल्म है और यह प्राइम वीडियो पर तमिल में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दर्शक इसके तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में डब किए गए वर्जन भी देख पाएंगे. इसे 23 अगस्त से भारत और 240 अन्य देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. बता दें कि यह एक्शन-ड्रामा प्राइम वीडियो की लेटेस्ट पेशकश में से एक है.

Dhanush, Dhanush movie, raayan movie, raayan movie release date, Dhanush raayan cast, रायन, रायन मूवी, धनुष मूवी रिलीज
(फोटो साभार: Instagram@primevideoin)

रायन का रोल निभा रहे धनुष‘रायन’ की कहानी चार भाई-बहनों की है, जो खुद की सुरक्षा के लिए गांव छोड़कर शहर आ जाते हैं. मनिकम (कालिदास जयराम) बड़े होने पर एक ईमानदार कॉलेज स्टूडेंट बन जाते हैं, और रायन (धनुष) जिम्मेदार पिता जैसी भूमिका निभाते हैं. उनका रिश्ता उनकी बहन दुर्गा (दुशारा विजयन) के इर्द-गिर्द घूमता है. दुर्गा की शादी करने की ‘रायन’ की कोशिश उसे दो गैंगस्टर्स सेथु (एसजे सूर्या) और दुरई (सरवनन) के बीच सत्ता संघर्ष की ओर ले जाती है.

परिवार की दिलचस्प कहानी है ‘रायन’शहर में एक नया पुलिस अधिकारी (प्रकाश राज) शहर को साफ करने की कोशिश करने के लिए स्थिति का फायदा उठाता है. कहानी ‘रायन’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बढ़ती चुनौतियों के बीच अपने परिवार की रक्षा करने के लिए लड़ता है. फिल्म का पोस्टर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रहा है. बता दें कि धनुष की पहली फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ थी, जिसे उनके पिता कस्तूरी राजा ने निर्देशित किया था. उन्हें ‘पोलाधवन’ और ‘यारादी नी मोहिनी’ से सफलता हासिल हुई थी. दोनों फिल्मों को समीक्षकों और दर्शकों ने पसंद किया था.

Tags: Dhanush Movie

FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj