Entertainment
अमृत रत्न अवॉर्ड जीतने के बाद धनुष ने गाया कोलावरी डी, देखें VIDEO
December 02, 2024, 19:30 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: धनुष साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है, जो साल 2011 के पॉपुलर गाने वाय दिस कोलावरी डी से दुनियाभर में मशहूर हुए थे. उन्होंने फिल्म राझंणा से हिंदी भाषी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. धनुष ने अपने काम से देश का मान बढ़ाया, इसलिए न्यूज18 इंडिया ने उन्हें अमृत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया. जब उनसे पूछा गया कि कोलावरी डी कैसे मुमकिन हुआ, तो धनुष बोले कि आप ऐसी चीज का प्लान नहीं कर सकते, यह अचानक हो जाता है. उन्होंने फिर गुजारिश पर वाय दिस कोलावरी डी गाना गाया. धनुष ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं.