Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र की मौत से सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन ने दोस्त को खोने पर जताया शोक

Last Updated:November 25, 2025, 08:13 IST
Dharmendra Death: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. हीमैन धर्मेंद्र की मौत से पूरा बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है. इंडस्ट्री, फैशन वर्ल्ड, खेल और पॉलिटिक्स जगत की नामी हस्तियों ने धर्मेंद्र क…और पढ़ें
धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. हीमैन धर्मेंद्र की मौत से पूरा बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है. इंडस्ट्री, फैशन वर्ल्ड, खेल और पॉलिटिक्स जगत की नामी हस्तियों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे देओल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई लोगों ने धर्मेंद्र की मौत पर अफसोस व्यक्त किया है.
November 25, 202508:13 IST
धर्मेंद्र के वो एवरग्रीन डायलॉग, जो आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म ‘दिल तेरा हम भी तेरे’ से की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. एक्टर की कई फिल्मों के डायलॉग्स एवरग्रीन हैं. ‘हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते हैं’, ‘जब मैं मरेला, पुलिस आएगी… पुलिस आएगी… बुढ़िया जेल जाएगी… जेल में बुढ़िया चक्की पीसेगी… और पीसेगी… और पीसेगी… और पीसेगी…’ ये डायलॉग आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.
धर्मेंद्र के वो एवरग्रीन डायलॉग, फैंस के जहन में जो आज भी हैं बसे, 1 ने तो दिलाई उन्हें बड़ी पहचान
November 25, 202508:06 IST
हीमैन को याद कर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को याद किया और अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनके करियर की शुरुआत में धर्मेंद्र और उनके परिवार ने जो अपनापन दिया, वह कभी नहीं भुलाया जा सकता. प्रियंका ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की.
November 25, 202508:04 IST
शाहरुख खान के लिए पिता जैसे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की मौत पर शाहरुख खान ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि वो उनके लिए पिता जैसे थे. किंग खान अपने इंस्टाग्राम पर हीमैन संग फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘श्रद्धांजलि धर्म जी. आप मेरे लिए पिता समान थे. मुझे जिस तरह आपने आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. यह सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि सिनेमा और दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों के लिए भी एक अपूरणीय और असहनीय क्षति है. आप अमर हैं… और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के जरिए जीवित रहेगी. आपके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार’.
November 25, 202507:54 IST
वीरु के जाने से टूटे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 50 साल पहले आई आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था. दोनों की फिल्म ने बॉलीवुड को आइकॉनिक जय-वीरु की जोड़ी दी जो दोस्ती की मिसाल बन गया. आज भी दो जिगरी दोस्तों को देखने से सबसे पहले लोगों के जहन में जय-वीरु का ही नाम आता है, लेकिन बीते सोमवार, 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन से ये जोड़ी टूट गई. धर्मेंद्र के निधन से अमिताभ बच्चन बिखर गए हैं. उन्होंने रात के ढाई बजे एक्स पर रुला देने वाला पोस्ट शेयर पर दोस्त को खोने का दर्द बयां किया.
50 साल बाद टूटी जय-वीरु की जोड़ी, धर्मेंद्र की मौत से सदमे में अमिताभ, रात के ढाई बजे किया रुला देने वाला पोस्ट
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 07:48 IST
homeentertainment
Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र की मौत से सदमे में बॉलीवुड



