Entertainment
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी जैसा नहीं मिला फेम, भरत तख्तानी से तलाक के बाद बोलीं ईशा देओल- कोई पछतावा नहीं कि…’
03
टाइम्स नाऊ से बात करते हुए उन्होंने अपने करियर के पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘वे मेरे अद्भुत साल थे जो उत्साह, मासूमियत और उन सभी चीज़ों से भरे हुए थे, जो एक 20 साल की एक लड़की अनुभव कर सकती है. कोई पछतावा नहीं, मैंने उस समय जो कुछ भी किया उससे मैं संतुष्ट हूं. फोटो साभार-@imeshadeol/Instagram