धर्मेंद्र को आई अपनी प्यारी ‘गुड्डी’ की याद, फैंस को दिखाई झलक, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

नई दिल्ली. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी को-स्टार रह चुकीं जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र भी साथ नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के ही-मैन ने जया बच्चन को प्यारी गुड्डी बताया और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़े हैं. धर्मेंद्र का कहना है कि जया वर्ल्ड क्लास एक्ट्रेस हैं.
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर की झलक दिखाई है, जिसमें जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. यह फोटो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के सेट की लग रही है. दोनों ने इस फिल्म में साथ काम किया था, जो पिछले साल 2023 में रिलीज हुई थी.
धर्मेंद्र ने की जया बच्चन की तारीफइस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, ‘गुड्डी, हमेशा मेरी प्यारी गुड्डी रहेंगी. वह एक वर्ल्ड क्लास आर्टिस्ट हैं और हमेशा मेरी तारीफ करती हैं. गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक.’ मालूम हो कि धर्मेंद्र और जया की बॉन्डिंग साल 1971 की फिल्म ‘गुड्डी’ से शुरू हुई थी. इसमें एक्ट्रेस ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था, जिसका धर्मेंद्र पर क्रश था.