अनीता चौधरी हत्याकांड में धरना खत्म! ब्यूटीशन की हत्या से लेकर डेडबॉडी मिलने तक पूरी कहानी, डिटेल में पढ़िए
जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर में चर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में धरना समाप्त होने के संकेत मिले हैं. परिवार की जिद्द और पुलिस की मनमानी के बीच ब्यूटी पार्लर संचालक अनीता चौधरी की लाश मॉर्च्यूरी हाउस में रखी हुई है. बीते 20 दिन से अनीता का शव अंतिम संस्कार की राह देख रहा है, लेकिन परिवार अपनी मांग पर अड़ा हुआ था. अब प्रदर्शन समाप्त होने के संकेत मिले हैं. धरना स्थल पर सामान समेटा जा रहा है. नजारा देखकर लगता है कि सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकि रह गई. 21वें दिन अंतिम संस्कार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है. बीती रात 3 बजे ओसियां विधायक भैराराम सीयोल और जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने धरना स्थल पर पहुंचे थे. उस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत की गई थी. जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को इसकी सूचना दी था. अब धरना स्थल पर सामान समेटा जा रहा है. जिसे देखकर लगता है कि सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में हाईकोर्ट का आदेश, ट्रेनी पर लटकी तलवार, न होगी पासिंग आउट परेड, न मिलेगी पोस्टिंग
हत्याकांड में कब क्या हुआगौरतलब है कि, बीते 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद 30 अक्टूबर की रात को अनीता के शव के टुकड़े गंगाणा गांव से बरामद किए गए. घटना हत्या की आशंका के बाद परिवार ने मामले में जांच की मांग की थी. उसके बाद से अनीता का शव एम्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा हुआ है. 31 अक्टूबर से अनीता चौधरी के परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. 2 नवंबर से 16 नवंबर तक पुलिस 11 बार अनीता के परिजनों को पोस्टमार्टम और अनुसंधान में मदद के लिए 11 बार नोटिस दे चुकी है. 13 नवंबर को पुलिस ने परिजनों का सहयोग नहीं मिलने पर खुद ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था.
परिवार की क्या मांगेंअनीता चौधरी के परिवार वालों ने हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की थी. परिवार का आरोप था कि हत्याकांड के पीछे कई बड़े राजनैतिक लोग हो सकते हैं. इसके साथ ही मामले में आरपीएल सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक दिन पहले कहा था कि अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में सारे खुलासे सीबीआई जांच से ही होंगे. क्योंकि इस हत्या के बीच केवल दो लोग नहीं, बल्कि पूरी गैंग है. जिसके बारे में खुलासा होना बेहद जरूरी है. यदि इसका पर्दाफाश हो गया तो राजस्थान में सियासी भूचाल आ जाएगा. इसमें कई बड़े नेता शामिल हैं.
Tags: Jodhpur News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 16:50 IST