Dholpur Chambal River 5 Youths Drowned Police Constable Showed Courage 3 Saved 2 Missing Rescue Operation Continues | धौलपुर में चंबल नदी में 6 युवक बहे, पुलिस कांस्टेबल ने दिखाया साहस 3 को बचाया, 3 हुए गुम रेस्क्यू अभियान जारी
Dholpur Big Accident : धौलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर। चंबल नदी में नहाने गए 5 युवक बह गए। सूचना पर तेजी से काम करते हुए प्रशासन ने तीन युवक को रेस्क्यू कर लिया। पर 3 अभी तक नहीं मिले हैं। तलाश जारी है।
पर बाकी के 3 युवकों का पता नहीं चला। सूचना देने पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू काम किया जा रहा है। जगह-जगह गोताखोर दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं। पर भारी बारिश रेस्क्यू में बाधक बन रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी चम्बल नदी के तट पर पहुंच गए हैं। जिन तीन युवकों को बचा लिया गया है वे धौलपुर के कच्ची कुई के निवासी है। और चंबल नइी में गुम हुए 2 अन्य युवक कल गुरुवार को मचकुंड मेला देखने आए थे।
भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, जानें 11 मृतकों के नाम
तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है रेस्क्यू टीम – ओमप्रकाश मीणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चंबल नदी में करीब आधा दर्जन युवक नहाने आए थे। यहां पानी का बहाव अधिक होने से वह इसमें बह गए। इसमें तीन युवक एक तरफ निकल गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम व पुलिस पहुंची और तीन युवकों को बचा लिया। जबकि तीन युवक बह निकले। तीन युवकों को बचाने में कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और देवेश की खासी भूमिका रही। उधर, रेस्क्यू टीम तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है। सभी युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
सिरोही के बाहरीघाटा में ट्रेलर के पीछे से टकराई तेज रफ्तार बस, 18 की हालत नाजुक, 40 घायल