Corona virus in last 24 hours 6413 corona positive cases have come in bihar while 3 person lost their lives nodmk8

पटना. अगर आप कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को यह सोच कर हल्के में ले रहे हैं कि इससे ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ेगा, और लापरवाही बरत रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) अब क़हर बरपाने लगी है. बिहार (Bihar) में बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर कोरोना विस्फोट (Corona Blast) हुआ है. यहां एक साथ 6,413 कोविड पॉजिटिव (Corona Positive) केस की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस बढ़ कर 28,659 हो गए हैं. सबसे चिंताजनक हालत पटना जिले की है, यहां पिछले 24 घंटे में 2,014 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
वहीं, राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो कई जिले संक्रमण की चपेट में पूरी तरह से आ गए हैं. समस्तीपुर में 506, पूर्णिया में 157, सारण में 207, वैशाली में 134, मुजफ्फरपुर में 294, जमुई में 220, दरभंगा में 142, बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, गया में 185, मुंगेर में 143, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, पश्चिम चंपारण में 110, मधेपुरा में 127, मधुबनी में 117, सहरसा में 108 और कटिहार में 112 मरीज मिले हैं.
वहीं, बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु हुई है. मरने वाले तीनों मरीज पटना एम्स में भर्ती थे. इनमें से दो लोग पटना के रहने वाले थे जबकि सहरसा के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे की संक्रमण से जान चली गई.
सबसे चिंता की बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 21 मरीज पटना एम्स में भर्ती हुए हैं. यहां अभी तक 57 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. वहीं, पटना के ही आईजीआईएमएस (IGIMS) में बारह मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. यह सभी गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है, और सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Coronavirus, Omicron, PATNA NEWS