…जब लेडी इंस्पेक्टर को आया गुस्सा, सरेराह ट्रक चालक के बाल पकड़कर खीचें, जानें क्यों बरपा हंगामा?

Last Updated:April 11, 2025, 12:22 IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी एक ट्रक चालक के बाल खींचते हुए और उस पर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रही है. जानें किस बात पर यह हंगा…और पढ़ें
सरेराह यह हंगामा गंगरार इलाके में हुआ बताया जा रहा है.
हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ़ में महिला आरटीओ इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल.ट्रक चालक से कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर ने की धक्का-मुक्की.घटना के बाद ट्रक चालक ने सड़क पर जाम लगाया.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ जिले की महिला आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार टोल के पास का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी एक ट्रक चालक के साथ धक्का-मुक्की करते और उसके बाल खींचते नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार को सुबह उस समय हुई जब महिला इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक को वाहन जांच के लिए रोका था.
इस पर ट्रक चालक नाराज हो गया और उसने अपना ट्रक सड़क के बीच खड़ा कर दिया. वहां जाम की स्थिति बन गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. महिला इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने इस पूरे मामले को लेकर गंगरार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ट्रक चालकों का आरोप है कि यह सब चौथ वसूली का हिस्सा है और जांच के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
परिवहन विभाग की निरीक्षक ट्रक चालक के साथ कर रही मारपीट pic.twitter.com/SI11AYsoKw
— piyush mundara Chittorgarh (@MundaraPiy46452) April 11, 2025