क्या शाहीन अफरीदी ने उप-कप्तान बनने के किया मना, टी20 विश्व कप टीम सलेक्शन पर विवाद, PCB ने दी सफाई

कराची. आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने टीम की घोषणा की और इसको लेकर विवाद हो गया. टू्र्नामेंट से ठीक पहले शाहीन अफरीदी से कप्तानी लेकर बाबर आजम को फिर टीम की कमान दी गई. इसके बाद खबर सामने आई कि पाकिस्तान का कोई उप कप्तान नहीं घोषित किया गया है क्योंकि शाहीन ने यह जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से शनिवार को इस मामले पर सफाई आई है.
पीसीबी ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले महीने अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कभी भी शाहीन को उप कप्तानी की भूमिका की पेशकश नहीं की थी. काफी खबरों में दावा किया गया कि अफरीदी को बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम में उप कप्तान बनने के लिए पेशकश की गयी लेकिन इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयनकर्ता इस खबर से हैरान थे क्योंकि जब शुक्रवार को उन्होंने दो घंटे तक ऑनलाइन बैठक की तो 7 में से 6 चयनकर्ता बाबर आजम के लिए उप-कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे. पीसीबी चेयरमैन के निर्देशों के अनुसार बैठक के मिनट रिकॉर्ड किये गये हैं. इसलिए आज की शाहीन के उप कप्तान बनने की पेशकश ठुकराने की खबर चयनकर्ताओं के लिए हैरानी भरी थी.’’
हालांकि यह खुलासा किया गया कि मार्च में एक चयनकर्ता ने अफरीदी से पूछा था कि क्या वह भविष्य में उप कप्तान बनना चाहेंगे. इस तेज गेंदबाज ने इस पेशकश को एकदम ठुकरा दिया था.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
Tags: Babar Azam, Shaheen Afridi, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 21:43 IST